जब सलमान खान ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए किया अपना बोन मैरो डोनेट, पहले भारतीय जिन्होंने किया था ऐसा नेक काम
4 months ago | 37 Views
सलमान खान ने ना सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि अपने नेक काम से भी फैंस का दिल हमेशा जीता है। सलमान काफी चैरिटी भी करते रहते हैं जिसके बारे में फैंस भी जानते ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान, बोन मैरो डोनेट करने वाले पहले भारतीय हैं। जी हां, सलमान ने साल 2010 में एक बच्ची की जान बचाने के लिए अपनी बोन मैरो डोनेट की थी।
बच्ची को डोनेट किया था बोन मैरो
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को जब पता चला कि एक बच्ची जिसका नाम पूजा है उसे बोन मैरो की जरूरत है तो सलमान अपनी पूरी फुटबॉल टीम के साथ बोन मैरो डोनेशन के लिए आए। लेकिन आखिरी मोमेंट पर बाकी सब पीछे हट गए। उसके बाद सलमान और उनके भाई अरबाज खान ने फिर डोनेशन किया।
सब हट गए थे पीछे, अरबाज और सलमान रहे आगे
उस वक्त एमडीआरआई यानी मैरो डोनर रजिस्ट्री इंडिया के मेंबर रहे डॉक्टर सुनील पारेख ने कहा था, जो लोग पीड़ित थे, उनकी तरफ से मैं सलमान खान को थैंक्यू कहना चाहूंगा मदद के लिए आगे आने के लिए। 4 साल पहले सलमान ने पूजा के बारे में पढ़ा, एक बच्ची जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। वह अपनी पूरी फुटबॉल टीम के साथ आए, लेकिन लास्ट मोमेंट पर सब पीछे हट गए। उस वक्त सिर्फ सलमान और अरबाज ने डोनेशन किया और पहले डोनर्स बन गए।
वैसे सलमान अपने चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए ना सिर्फ जरूरतमंद का इलाज करवाते हैं बल्कि उनकी पढ़ाई, सर्जरी के लिए भी मदद करते हैं। सिर्फ आम इंसान नहीं बल्कि इंडस्ट्री में भी जब किसी को काम या इलाज की जरूरत पड़ी तो सलमान हमेशा उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब वह फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को गजिनी डायरेक्टर ए आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं और फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी करने पर आसिम रियाज पर भड़के कुशाल टंडन, कहा- कितना पैसा है बे? काश मेरे सामने होता तब…
#