जब रणबीर पर भड़के थे ऋषि कपूर, फिल्म करने से किया था मना… अनंत महादेवन ने सुनाया किस्सा

जब रणबीर पर भड़के थे ऋषि कपूर, फिल्म करने से किया था मना… अनंत महादेवन ने सुनाया किस्सा

2 months ago | 5 Views

अनंत महादेवन ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके बीच अच्छी दोस्ती थी। एक इंटरव्यू के दौरान अनंत ने ऋषि से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के दिल में जो होता था मुंह पर बोलने में झिझकते नहीं थे। भले ही वो किसी फिल्ममेकर की फिल्म की बुराई ही क्यों न हो। अनंत ने बताया कि वह रणबीर पर भी एक फिल्म न करने के लिए गुस्सा हुए थे।

रणबीर को फिल्म करने से मना किया था

ऋषि कपूर को जल्दी गुस्सा आ जाता था, यह बात उन्हें जानने वाले सभी लोग जानते हैं। हालांकि लोग बताते हैं कि दिल के साफ थे। अनंत महादेवन ने बताया कि वह ईमानदार ईंसान थे। सिद्धार्थ कनन से बताचीत में अनंत महादेवन बोले, 'मैं फिल्ममेकर या फिल्म का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन ऋषि कपूर गुस्से में थे। वह बार-बार बोल रहे थे कि उन्होंने पूरी कोशिश की कि रणबीर वो फिल्म न करे। वह बोले, 'मैंने बोला था कि मत करो,मत करो, ये फिल्म नहीं चलेगी। लेकिन उसने सुना नहीं।'

पिता से डरते थे रणबीर

अनंत महादेवन ने बताय कि ऋषि को किसी डायरेक्टर के मुंह पर ये बताने में जरा भी गुरेज नहीं था कि उनकी फिल्म नहीं चलेगी, बनाने का कोई फायदा नहीं। वह ऐसे ही थे। आप इसे जो भी कहें ऋषि कपूर ऐसे ही थे। बता दें कि रणबीर कपूर भी कई बार बता चुके हैं कि उन्हें अपने पिता के गुस्से से डर लगता था। उन्होंने बचपन में माता-पिता को झगड़ते देखा उसका भी उन पर असर हुआ था। ऋषि कपूर और रणबीर के बीच हमेशा दूरी रही लेकिन आखिर वक्त में ऋषि खुलकर प्यार जताने लगे थे।

ये भी पढ़ें: BB18: एकता ने निकाली रजत की हेकड़ी,नेशनल टीवी पर कहा- मेरे पिता का नाम लिया होता तो मैं आकर ...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रणबीररणबीर     # ऋषिकपूर    

trending

View More