जब रवि किशन को नहीं मिली अनुराग कश्यप की फिल्म, कहा- मैं दूध से नहाता था...

जब रवि किशन को नहीं मिली अनुराग कश्यप की फिल्म, कहा- मैं दूध से नहाता था...

2 days ago | 5 Views

भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर क्यों नहीं मिली। रवि किशन ने बताया कि उन्हें लेकर किसी ने अनुराग कश्यप को तमामा बातें बता दी थीं। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप को जो बातें बताई गईं उनमें से कुछ बातें सच थीं, लेकिन कुछ बातें बिल्कुल गलत थीं। रवि किशन ने कहा कि उन्हें फिल्म से हाथ इसलिए धोना पड़ा क्योंकि अनुराग कश्यप ने उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी डिमांड पूरी करने का बजट नहीं था।

क्यों अनुराग कश्यप ने नहीं दिया रोल?

शुभांकर मिश्रा से खास बातचीत में रवि किशन ने बताया, "मैं दूध से नहाता था, मुझे मजा आता है। ये किसी ने अनुराग कश्यप को बता दिया। मैं थोड़ा अलग हूं, इसलिए मैं आर्टिस्ट हूं। अगर मैं नॉर्मल व्यक्ति होता, मैं ऑफिस में काम कर रहा होता, काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता। अनुराग कश्यप ने मुझसे कहा कि उनके पास मेरी डिमांड के मुताबिक बजट नहीं है।"

दूध से नहाते थे रवि किशन

यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन ने अपने अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में बात की। आप की अदालत में एक बार रवि किशन ने बताया था- "मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे लगता था कि मैं एक एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो…गॉडफादर 500 बार दिखा दिए और मैं देसी ब्रीड का कलाकार। खैर ये सब नाटक किए थे कि इससे माहौल बनता है।"

रवि किशन के काम की बात करें तो इस साल रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज में वो नजर आए थे। फिल्म में रवि किशन ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। लापता लेडीज इस साल रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 24/7 ईशा के साथ वीडियो कॉल पर रहते थे शालीन? करणवीर ने खोले KKK के राज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रविकिशन     # अनुरागकश्यप     # बॉलीवुड    

trending

View More