जब रवीना टंडन ने कही थी गोविंदा से शादी की बात, पत्नी सुनीता ने दिया जवाब

जब रवीना टंडन ने कही थी गोविंदा से शादी की बात, पत्नी सुनीता ने दिया जवाब

3 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो बिना सोचे हर बात पर अपनी राय रखती हैं। सोशल मीडिया पर भी सुनीता हमेशा खबरों में बनीं रहती हैं। ऐसे में अब सुनीता का हालिया इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इस इंटरव्यू में सुनीता ने अपने पति यानी गोविंदा की को-एक्ट्रेसेस रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को लेकर बात की है।

गोविंदा से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस

सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने सुनीता से इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा कि क्या गोविंदा के किसी को स्टार को लेकर जब सवाल किया गया कि क्या कभी उनके पति की संग फ्लर्ट किया या शादी करने तक की बात कही है। इस पर उन्होंने कहा, ' रवीना अभी भी बोलती है, चीची (गोविंदा का निक नेम) तू मुझसे पहले मिलता, तो मैं तेरे से शादी करती। इस पर सुनीता ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि मैंने कहा ले जा, पता चलेगा तेरे को।'

इन फिल्मों में किया एक साथ काम

गोवंदा और रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। 1990 और 2000 के दशक में गोविंदा और रवीना ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और सैंडविच सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं, रवीना हाल ही में गोविंदा से मिलने अस्पताल भी गई थीं, जब गोविंदा ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी।

यह भी पढ़ें: क्यों होती है वरुण धवन की गोविंदा से तुलना? सुनीता बोलीं- उसको खराब लगता होगा कि…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रवीनाटंडन     # बॉलीवुड     # गोविंदा    

trending

View More