जब रणवीर ने जाहिर की थी बेटी के पिता होने की इच्छा, कहा था- 'बेटियां बहुत ज्यादा...'

जब रणवीर ने जाहिर की थी बेटी के पिता होने की इच्छा, कहा था- 'बेटियां बहुत ज्यादा...'

3 months ago | 29 Views

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। आज यानी 08 सितंबर का दिन इस कपल के लिए बेहद खुशी का दिन है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बच्ची को जन्म दिया है। रणवीर सिंह ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो दीपिका पादुकोण जैसी प्यारी एक छोटी बच्ची चाहते हैं। आज रणवीर सिंह की ये इच्छा पूरी हो गई है। 

दीपिका जैसी प्यारी बेटी चाहते थे रणवीर

कलर्स टीवी पर साल 2021 में एक शो शुरू हुआ था जिसका नाम था द बिग पिक्चर शो। इस शो को रणवीर सिंह ने होस्ट किया था। इसी शो में एक बार रणवीर सिंह ने कहा था, "दीपिका एक क्यूट बच्ची थीं। मैं उनके बचपन की तस्वीरें हर रोज देखता हूं और उनसे कहता हूं- मुझे इस बच्चे की तरह एक बच्चा दे दो, मेरा जीवन सेट हो जाएगा।"

जब रणवीर ने जाहिर की बेटी का पिता बनने की इच्छा

इसके अलावा, एक पुराने इंटरव्यू में रणवीर सिंह से सवाल किया गया था कि वो एक बेटी के पिता बनना पसंद करेंगे या बेटे के? इसपर रणवीर सिंह ने कहा था कि वो एक बेटी के पिता होना ज्यादा पसंद करेंगे। उनका कहना था कि बेटियां ज्यादा दयालु, अच्छी, ज्यादा बुद्धिमान और परिवार के साथ ज्यादा घुलीमिली होती हैं। उन्होंने कहा था, "मैं अपने आसपास फेमिनिन एनर्जी को ज्यादा पसंद करता हूं।"

साल 2018 में हुई थी रणवीर और दीपिका की शादी

बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फरवरी 2024 में अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वो माता-पिता बनने वाले हैं। रणवीर सिंह और दीपिका की लव स्टोरी की बात करें तो साल 2013 में रणवीर और दीपिका की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी साल 2018 में हुई थी। 

ये भी पढ़ें: 'तौबा तौबा' सिंगर करण औजला पर लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने मारा जूता, भड़के गायक ने कहा- हिम्मत है तो...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More