जब प्रेम चोपड़ा की बेटी हो गई थीं पिता के काम से परेशान, भड़कते हुए कहा था- गंदे काम करते हो आप

जब प्रेम चोपड़ा की बेटी हो गई थीं पिता के काम से परेशान, भड़कते हुए कहा था- गंदे काम करते हो आप

5 months ago | 33 Views

प्रेम चोपड़ा एक ऐसा नाम है जिन्हें आपने हर फिल्म में विलन के रूप में देखा होगा। प्रेम ने अपने करियर में बहुत नेगेटिव रोल किए हैं। उनकी परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त होती थी कि लोग रियल में भी उनसे डरने लगे थे। इतना ही नहीं एक बार तो प्रेम चोपड़ा की अपनी बेटी ने ही उन्हें रियल में गुंडा समझकर उन्हें गंदा काम ना करने को कहा था। इस बारे में प्रेम ने अरबाज खान के शो द इन्विसिबल में बात की।

बेटी ने कहा गंदा काम छोड़ दो

प्रेम ने इस दौरान कहा, 'ये रितिका नंदा जो राइटर भी हैं। स्कूल में थी वो तो कहती थीं कि पापा सब लोग मुझसे कहते हैं स्कूल में बोलते हैं बहुत गड़बड़ वाले रोल करते हैं। गंदा काम करते हो आप, ये छोड़ दो।'

ऐसे समझाया बेटी को

प्रेम ने फिर बेटी को समझाया कि यह उनका काम है और लोग उन्हें अब इन रोल से जानते हैं। उन्हें बेटी को अच्छे स्कूल में भेजना है और यह उनका काम है जिससे वह कमाते हैं।

दामाद शरमन को आते थे प्रेम के सपने

बता दें कि प्रेम की बेटी प्रेरणा से शरमन जोशी ने शादी की है। शरमन भी प्रेरणा को डेट करने से डरते थे क्योंकि वह प्रेम चोपड़ा की बेटी थीं। शरमन ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे लगता है प्रेरणा की किस्मत में मुझ जैसा शानदार पार्टनर चाहिए था। उनकी किस्मत अच्छी थी। लेकिन मुझे प्रेम जी के गंदे सपने आते थे।

शरमन ने यह भी बताया कि जब वह प्रेम से मिले थे तब उन्होंने एक्टर से उनके एक्टिंग प्लान को लेकर पूछा। उन्होंने कहा, फिर प्रेम जी ने मुझे पूछा कि अगर नहीं बन पाए तो मैंने बोल दिया कि फेल एक्टर बनूंगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : सना मकबूल ने किया विशाल पांडे को Kiss, कहा- हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा था और…

#     

trending

View More