जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खाई थी मोटा होने की दवा, बताया वजन तो बढ़ गया लेकिन होने लगी यह दिक्कत

जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खाई थी मोटा होने की दवा, बताया वजन तो बढ़ गया लेकिन होने लगी यह दिक्कत

5 months ago | 37 Views

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन हर इंटरव्यू में किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं और उन्होंने कई बार इस बारे में बात की है कि कैसे उन्हें उनके रंग और कद-काठी की वजह से कई बार जज किया गया। एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार विजय राज से मोटा होने की दवा ली थी। उन दिनों विजय राज भी यह दवा ले रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी बताया कि उन पर इस दवा का क्या असर हुआ था।

विजय राज ने लिखकर दी थी यह दवा

नवाजुद्दीन ने बताया कि जब वो जंगल फिल्म कर रहे थे तो उसमें उनका छोटा सा रोल था। उनके पास कोई काम नहीं था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वो उन दिनों मोटा होने की गोलियां खा रहे थे। फिल्म किक में सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, "उस वक्त विजय भी खा रहा था यह दवाई। मैं भी बहुत पतला था, वो भी बहुत पतला था। उसने दवाएं खाईं और मोटा हो गया वो। बहुत मोटा हो गया। लेकिन जब दवा छोड़ी तो फिर वहीं आ गया वो।"

क्या हुआ नवाजुद्दीन पर दवा का असर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि विजय राज ने आकर उसे सलाह दी कि मोटा होना है तो तू एक काम कर, मैं तुझे दवा लिखकर देता हूं, वो खा। मैं गया स्टोर पर लेकर आ गया पूरा पत्ता का पत्ता। मैं रोज वो दवा खाऊं और भूख लगे मुझे। ढेर सारा खाना खा जाया करता था मैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस दवा को खाने की वजह से उनका वजन काफी बढ़ भी गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह लगने लगा कि 15 दिनों में इतना मोटा हो गया हूं, यह बहुत ज्यादा हो रहा है अब।

15 दिन में बढ़ गया था 15 किलो वजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनका वजन तब सिर्फ 51-52 किलो रहा करता था लेकिन इस दवा की वजह से उनका वजह 60-65 किलो तक चला गया था। एक्टर ने बताया कि उन्होंने इसके कुछ ही वक्त बाद यह दवा लेनी बंद कर दी और फिर उनका वजन वापस उतना ही हो गया। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पिछली फिल्म Rautu Ka Raaz थी। आने वाले वक्त में वह ऑयल कुमार, अद्भुत, नूरानी चेहरा और संगीन जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: जब शूटिंग के दौरान पिटते-पिटते बचे थे विकी कौशल, बोले- 500 लोगों की भीड़ ने घेर लिया था

#     

trending

View More