जब दूसरी औरतों को देखने और श्रीदेवी से गुपचुप शादी पर मिथुन ने दिया था जवाब- मैं शादीशुदा कंवारा हूं
2 months ago | 5 Views
शादीशुदा एक्टर्स के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसस से अफेयर के किस्से बॉलीवुड में आम रहे हैं। ऐसे ही एक एक्टर मिथुन चक्रवर्ती हैं जिनकी श्रीदेवी से गुपचुप शादी की खबर ने सबकों चौंका दिया था। मिथुन उस वक्त गीता बाली के पति थे। मिथुन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल है जिसमें उनसे जब श्रीदेवी से शादी की खबर पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे गलत नहीं बताया बल्कि गोलमोल जवाब दिया था।
औरतों को देखने पर मिथुन का जवाब
80 के दशक में गॉसिप मैगजीन्स के कॉलम में मिथुन और श्रीदेवी की शादी के खूब किस्से छप चुके हैं। रिपोर्ट्स हैं कि 1985 से 1988 तक मिथुन और श्रीदेवी शादी के बंधन में बंधे रहे थे। उस वक्त मिथुन पहले से ही योगिता बाली के पति थे। रेडिट पर एक क्लिप पोस्ट की गई है। इसमें मिथुन से पूछा गया, क्या आपने कभी किसी दूसरी औरत की तरफ नजर उठाकर देखा है? इस पर मिथुन ने जवाब दिया, 'मैं सभी औरत की तरफ नजर उठाकर देखता हूं लेकिन इच्छी नीयत से।'
मिथुन ने घुमा दी बात
रिपोर्टर ने फिर सवाल किया, जो अखबारों में खबरें होती हैं उस पर क्या कहेंगे? इस पर मिथुन बोल, कुछ सच हैं, कुछ-कुछ गलत हैं। मिथुन बोले, मैं मोस्ट मैरीड बैचलर हूं। रिपोर्टर ने पूछा तो क्या श्रीदेवी वाली कहानियां सच हैं? इस पर मिथुन बोले, वो मुझे नहीं पता है।
ये भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने मैनेजर के गलत बिहेवियर की वजह से लीड एक्टर को किया फिल्म से बाहरHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!