जब रणबीर की शादी में ‘बेशरम’ गाने पर नाचना चाहती थीं कटरीना कैफ, आमिर बोले- अब तक तो सलमान…

जब रणबीर की शादी में ‘बेशरम’ गाने पर नाचना चाहती थीं कटरीना कैफ, आमिर बोले- अब तक तो सलमान…

17 days ago | 5 Views

आलिया भट्ट से शादी करने से पहले रणबीर कपूर के दो अफेयर्स सुर्खियों में रह चुके हैं। इनमें से पहला दीपिका पादुकोण और दूसरा कटरीना कैफ के साथ था। अब कटरीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनसे पूछा गया था कि अगर रणबीर कपूर की शादी में नाचने का मौका मिलेगा तो वह किस गाने पर डांस करेंगी। इस पर कटरीना ने 'बेशरम' गाना बताया था। वहीं साथ बैठे आमिर ने भी मजेदार बात कही थी।

धूम 3 के प्रमोशन का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो धूम 3 के प्रमोशन के वक्त का है। इसमें आमिर खान, कटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन दिख रहे हैं। फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। उस वक्त कटरीना रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थीं। कटरीना से पूछा गया कि रणबीर उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। अगर उनकी शादी में डांस करने का मौका मिले तो वह कौन सा गाना चुनेंगी?

कटरीना ने दिया सॉलिड जवाब

इस पर आमिर बोले, आप लोग बहुत मीन(दुष्टताभरे) सवाल पूछते हो यार। कटरीना जो कि रणबीर की गर्लफ्रेंड थीं, उन्होंने जवाब दिया था, 'जिंदगी ने अगर मुझे ऐसा मौका दिया और किसी वजह से मुझे वहां डांस करना पड़ा तो मैं 'बेशरम' गाने पर डांस करूंगी।' इस पर आमिर बोलते हैं, 'अब तक तो आप सलमान के बारे में पूछते रहते थे। अब रणबीर के बारे में पूछ रहे हैं। अच्छा आप लोग मेरी शादी के बारे में क्यों नहीं पूछते। अभी तीन बाकी हैं मेरी भैया।'

छह साल चला था कटरीना का रिलेशन

बता दें कि रणबीर और कटरीना कैफ के अफेयर के चर्चे 2009 में शुरू हुए थे। उनका रिलेशनशिप 2015 तक चला था। इस बीच उनके लिव-इन में रहने की खबरें भी आई थीं। 2009 के पहले रणबीर दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे।

ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसी है पत्नी की हालत, कहा- हमें एहसास हो गया कि...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आलियाभट्ट     # दीपिकापादुकोण     # कटरीनाकैफ     # रणबीरकपूर    

trending

View More