जब करीना की सास शर्मिला टैगोर को समझा जाता था बैड गर्ल, लोगों ने फेंक दिया था एक्ट्रेस पर कीचड़

जब करीना की सास शर्मिला टैगोर को समझा जाता था बैड गर्ल, लोगों ने फेंक दिया था एक्ट्रेस पर कीचड़

3 hours ago | 5 Views

शर्मिला टैगोर अपने समय की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं। यहां तक की आज भी उनके कुछ किरदार फैंस के दिलों में छाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब शर्मिला को लेकर लोगों की सोच काफी अलग थी। शर्मिला का कहना है कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब सोसाइटी में उनकी इज्जत नहीं करते थे।

क्यों नहीं मिलती थी रिस्पेक्ट

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा, 'जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। उस वक्त एक छोटा क्लब था। वे भी सोसाइटी से दूर रहते थे क्योंकि काफी जजमेंटल होता था। मेल एक्टर्स को तो एक्सेप्ट कर दिया जाता था, लेकिन औरतों की रिस्पेक्ट नहीं होती थी।'

एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आपकी शादी हो जाती है तो आपको अलग तरह की रिस्पेक्ट मिलती है वहीं जब आप मां बन जाती हैं तो आपको सामूहिक शामिल कर दिया जाता है। मुझे याद है जब मैं हैदराबाद जा रही थी और एक गाड़ी मुझे पिक करने आई थी। मिनट में ही वहां भीड़ आ गई और लोग मुझसे पूछने लगे कि क्या मेरे बेटे का ध्यान रखने में मद्द चाहिए। वे मुझे एक अलग कमरे में ले गए, मुझे कुर्सी में बिठाया और ये काफी अलग था।'

लोगों ने कहा बैड गर्ल और फेंका कीचड़

शर्मिला ने बताया कि एक बार तो उन्हें धमकी मिली थी कि जिस ट्रेन में वह जा रही हैं, उसमें आग लगा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक बार भीड़ ने उन पर कीचड़ फेंक दिया था। एक्ट्रेस बोलीं, मैं अलग परिवार से आई थी। मैं जीएन टैगौर की बेटी थी। मुझे पता था मैं कौन हूं और मेरे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस भी था। मुझे फर्क नहीं पड़ता था लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं। मैं होटल में अकेले रहती थी। लोगों की अलग सोच होती थी। मैं सोशल सस्पेक्ट बन गई थी। महाराष्ट्र में जो दूसरे थे वो डरते थे, मैं नहीं डरती थी इसलिए मैं अलग थी और मुझे बैड गर्ल बोला जाता था।

ये भी पढ़ें: शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी, बोले- नफरत तो नहीं है, लेकिन मेरी…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शर्मिला टैगोर     # राजेश खन्ना     # बॉलीवुड    

trending

View More