जब कंगना रनौत ने बताया हर दिन उनके खिलाफ होती हैं 200 FIR दर्ज, कहा था- 6 महीने भी सर्वाइव नहीं कर पाई

जब कंगना रनौत ने बताया हर दिन उनके खिलाफ होती हैं 200 FIR दर्ज, कहा था- 6 महीने भी सर्वाइव नहीं कर पाई

2 months ago | 20 Views

कंगना रनौत अपने स्टेटमेट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर भी वह बेबाक बातें बोल देती हैं। यही वजह है कि साल 2021 में उनका ट्विटर यानी एक्स अकाउंट बैन कर दियाा गया था। हालांकि फिर 2 साल बाद बैन हट गया था। एक बार तो कंगना ने बताया था कि उनके पोस्ट की वजह से उनके खिलाफ 200 एफआईआर दर्ज हुई थीं। अब कंगना का यह स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है।

कंगना ने जब ट्विटर पर बैन पर की बात

दरअसल, कंगना ने कपिल शर्मा के शो में इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, 'जब कोरोना नहीं था तब मैं अच्छा खासा बिजी थी। जैसे ही कोरोना हुआ, मैं ऐसी वेल्ली हुई। लॉकडाउन लगा तो मैं ट्विटर पर आई और जैसे ही लॉकडाउन खुला, ट्विटर ने मुझे बैन कर दिया। मैं 6 महीने भी सर्वाइव नहीं कर पाई हूं। मेरे पर इतने केस हो गए, कम से कम 200 एफआईआर मेरे पर हर दिन होती थी। उसके बाद उन्होंने मुझे खुद ही बैन कर दिया और मैंने सोचा चलो बला टली।'

कंगना की फिल्म इमरजेंसी

कंगना अब फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना ने ना सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाया है।

अपनी फिल्म को लेकर कंगना ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि इमरजेंसी का ओपेनहाइमर जैसा ही अप्रोच है जिसमें अलग-अलग दृष्टिकोण दिखाए जाएंगे और दर्शकों को यह तय करने में कठिनाई होगी कि किसे समर्थन किया जाए। कंगना ने कहा, मुझे नहीं पता कि लोग सच के साथ इतना अनकम्फर्टेबल हैं। मेरे लिए मिसेज गांधी वही हैं जो वह थीं और हम लोगों को अच्छे या बुरे के रूप में डिवाइड नहीं कर सकते।

फिल्म की बात करें तो इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक लीड रोल में हैं। फिल्म कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब फाइनली 6 सितंबर को रिलीज हो गई है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के मन्नत के पास होगा दीपिका-रणवीर का करोड़ों का घर, लोग बोले- मजे हैं इनके

#     

trending

View More