कंगना रनौत ने जब एक्स आदित्य की बेटी को कर दिया था फिल्म से रिप्लेस, जरीना बोलीं- हम तो अब भी...
1 month ago | 5 Views
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के 2 बच्चे हैं सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली। जरीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए। इसी इंटरव्यू में जरीना ने यह भी बताया कि उनकी बेटी सना साल 2005 में फिल्म शकलाका बूम बूम से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन उनके पति की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं कंगना रनौत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
सना ने क्यों नहीं की फिल्म
जरीना ने लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सना एक्टर नहीं बनना चाहती थीं। हम बोलते थे कर लो बेटा। वो बोलती थी नहीं मम्मा मुझे नहीं करना। पहले तो वह स्लीवलेस टॉप नहीं पहनती थीं या कोई और छोटे कपड़े। उन्हें अगर छोड़ा लो नेक के कपड़े देते तो वह भाग कर वापस आ जातीं। वह अपने कमरे से भी बाहर नहीं आती थी। इसके बाद उनकी जगह किसी और को ले लिया गया। वह अब भी वैसे कपड़े नहीं पहनती हैं। हम तो अब भी उस बारे में बात नहीं करते हैं।'
ऐसा कहा जाता है कि उस वक्त आदित्य, कंगना को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर बाद में कंगना ने आदित्य पर फिजिकल और मेंटल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया था।
सना को नहीं अफसोस
साल 2013 में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सना ने बताया था कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है कि वह फिल्म नहीं कर पाईं। सना ने कहा था कि उन्होंने लॉस एंजेलिस में एक्टिंग की पढ़ाई की है और वह रिएलिस्टिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं।
वहीं फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कंगना को फिल्म के लिए लगभग लॉक कर लिया था, लेकिन फिर वह कहीं चली गईं। उस दौरान फिर सुनील ने सना को फाइनल किया, लेकिन उनके साथ चीजें मैनेज नहीं हुई और फिर कंगना भी आ गईं तो फिर उनके साथ ही फिल्म की गई।
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की रस्में शुरू, हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन का महारानी लुक चर्चा में