जब कंगना रनौत ने रिजेक्ट की अक्षय कुमार की फिल्में, कहा था- आपकी एक बेटी है और..
4 months ago | 61 Views
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान कंगना अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी छाई हुई हैं। अब हाल ही में कंगना ने बताया कि वह सलमान खान, रणबीर कपूर यहां तक की संजय लीला भंसाली की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर चुकी हैं। अब एक नए इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि अक्षय कुमार तक ने उन्हें अपनी कुछ फिल्मों के ऑफर दिए हैं, लेकिन उन्होंने सभी के लिए मना कर दिया।
क्या बोलीं कंगना
एनबीटी एंटरटेनमेंट से बात करते हुए कंगना ने बताया कि अक्षय ने उन्हें कॉल किया था फिल्म सिंह इज ब्लिंग के दौरान, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। जब अक्षय ने इसकी वजह पूछी थी तो कंगना ने कहा था, आप प्लीज समझें, आपकी बेटी भी हैं। हम महिलाओं के लिए ईमानदार रहना चाहिए। कंगना का कहना था कि अक्षय उन्हें वो किरदार दे रहे थे जो उनके हिसाब से रिस्पेक्टेड नहीं थे।
अक्षय हो गए परेशान
कंगना ने आगे कहा, 'अक्षय ने मुझे फिर कुछ फिल्मों के लिए कॉल किया था और पूछा कि कंगना आपको मुझसे क्या कोई दिक्कत है? मैंने कहा सर, मुझे आपसे सच में कोई दिक्कत नहीं है। तो उन्होंने फिर वजह पूछी तो और कहा कि मैं आपको इतने अच्छे रोल दे रहा हूं। मैंने कहा प्लीज समझो। आपकी भी बेटी है। हमें महिलाओं के लिए बराबरी का सम्मान चाहिए।'
सलमान की फिल्में भी कीं रिजेक्ट
कंगना ने इससे पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सलमान के साथ बजरंगी भाईजान में काम करने से मना कर दिया था। बाद में उस किरदार को करीना कपूर ने निभाया था। इसके बाद जब उन्होंने सुल्तान ऑफर की तो वो भी कंगना ने रिजेक्ट कर दी थी। उन्होंने कहा कि सलमान ने मुझे बजरंगी भाईजान में रोल ऑफर किया मैंने कहा ये क्या रोल दिया है। इसके बाद उन्होंने सुल्तान दी तो मैंने वो भी नहीं ली। वो कहते कि अब मैं तुम्हें क्या ऑफर करूं? कंगना का कहना है कि सलमान की कई फिल्में रिजेक्ट करने के बाद भी वह उनके साथ काफी अच्छा बिहेव करते हैं।
कंगना ने आगे कहा, सलमान मुझसे बात करते रहते हैं। वह इमरजेंसी देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। हमारे एक कॉमन फ्रेंड हैं और उन्होंने उन्हें फिल्म भेजी और कहा कि देखो क्या बनाया है उन्होंने। उन्होंने फिर मुझे कॉल किया और कहा कि अच्छी फिल्म है। मैंने कहा कि ओह तो आपके पास न्यूज है, लेकिन आपने खुद नहीं देखी फिल्म। तो ऐसी बॉन्डिंग है हमारे बीच।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस एक्टर ने की है ‘मिर्जापुर’ की कास्टिंग, ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग कर मचा रहे हैं धमाल #