जब बहू ऐश्वर्या राय को लेकर जया बच्चन ने कहा था- अच्छा लगता है पीछे खड़ी रहकर सुनती हैं
5 months ago | 40 Views
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार में कुछ अनबन है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनसे जुड़े पुराने इंटरव्यूज और वीडियो शेयर कर रहे हैं। अब जया बच्चन का एक वीडियो काफी चर्चा में आ गया है जो कॉफी विद करण शो के दौरान का है। उस चैट में जा ने बताया था कि कैसे ऐश्वर्या परिवार में घुल गई हैं। उन्होंने ऐश्वर्या के नेचर और बिहेवियर की भी तारीफ की थी।
बहू ऐश्वर्या को लेकर क्या बोली थीं जया
जया ने अपनी बहू की तारीफ में कहा था कि वह काफी शांत और अच्छी हैं। वह परिवार में हर सदस्य के साथ घुल-मिल गई हैं और उन्हें रिश्तों की समझ है। वह काफी प्यारी हैं। मुझे उनसे प्यार है। वह कितनी बड़ी स्टार हैं लेकिन जब हम साथ में होते हैं तो मैंने उन्हें खुद को पुश करते हुए नहीं देखा है। मुझे उनकी वही क्वालिटी पसंद है। वह पीछे खड़ी रहेंगी। वह शांत रहती हैं, सुनती हैं और सबसे अच्छी बात वह आसानी से फिट हुई हैं।
इसके बाद जब करण जौहर ने कहा था कि ऐश्वर्या अब आपकी जिम्मेदारियों को थोड़ा हल्का कर देंगी तो जया ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि ऐश्वर्या कुछ काम के अलावा भी और काम करेंगी। तभी श्वेता बच्चन जो उस वक्त वहां मौजूद थीं वह मजाक में कहती हैं कि इतनी जल्दी ऐश्वर्या पर इतना भार मत डालो।
दोनों की शादी क्यों हुई थी प्राइवेट
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या काफी समय के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी, इसमें बॉलीवुड सेलेब्स इन्वाइटेड नहीं थे। सिर्फ परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी हुई थी। इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने एक बार कहा था कि उन्होंने अपनी बीमार दादी की वजह से यह फैसला लिया था। अभिषेक ने कहा था कि दोनों परिवार वाले काफी शानदार सेलिब्रेशन करना चाहते थे। लेकिन फिर प्राइवेटली शादी करने का फैसला लिया।
प्रोफेशनल लाइफ
अभिषेक और ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस लास्ट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं जो तमिल फिल्म थी। वहीं हिन्दी फिल्मों की बात करें तो साल 2018 में रिलीज हुई फन्ने खां में उन्होंने काम किया था। इसके बाद वह किसी हिन्दी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और ना ही किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट की है।
वहीं अभिषेक की बात करें तो वह लास्ट पिछले साल रिलीज हुई फिल्म घूमर में नजर आए थे जिसमें उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी। अब वह फिल्म बी हैप्पी में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: मिस्ट्री मैन संग छुट्टियां मनाकर वापस लौटीं malaika arora, arjun kapoor ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- जरूरी नहीं चीजें
#