जब जैस्मिन भसीन ने नेशनल टीवी पर किया था अली गोनी से प्यार का इजहार, देखें क्या था नताशा का रिएक्शन

जब जैस्मिन भसीन ने नेशनल टीवी पर किया था अली गोनी से प्यार का इजहार, देखें क्या था नताशा का रिएक्शन

3 months ago | 27 Views

अली गोनी और जैस्मिन भसीन के रिलेशन को काफी समय हो गया है। दोनों के प्यार के बारे में तब सभी को पता चला जब वे बिग बॉस 14 में आए थे। बता दें कि जैस्मिन से पहले अली, नताशा स्तांकोविक को डेट कर रहे थे। नताशा के साथ अली ने शो नच बलिए 9 में भी पार्टिसिपेट किया था जिसमें उन सेलेब्स को बुलाया गया था जो ब्रेकअक के बाद भी दोस्त बनकर साथ हैं। इसी शो के एक एपिसोड के दौरान जैस्मिन भी आई थीं। उस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या बोला था जैस्मिन ने

इस वीडियो में जैस्मिन, नताशा के सामने अली से अपने प्यार के बारे में बात करती हैं। वह कहती हैं, मैं अली को बहुत प्यार करती हूं। सबको ऐसा लगता है जो भी लगता है क्योंकि अली है ही ऐसा। मतलब इसके लिए लड़कियां बोलने की जरूरत नहीं पड़ती। वो आंखों ही आंखों में घुमा लेता है सबको।

लोगों के रिएक्शन

अली उस वक्त थोड़े नर्वस हो जाते हैं क्योंकि उनकी मां भी यह शो देखती हैं। वहीं नताशा उस वक्त थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखती हैं। फैंस ने नोटिस किया कि नताशा के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। अब इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि जैस्मिन ही अली के लिए बेस्ट है। वहीं किसी ने लिखा कि जैस्मिन के अंदर गट्स हैं अपने ही बॉयफ्रेंड की एक्स के सामने इतना बोल दिया।

अली ने कैसे किया था प्रपोज

बता दें कि कुछ दिनों पहले जैस्मिन ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया था कि जैसे अली ने उन्हें बिग बॉस में प्रपोज किया था। जैस्मिन ने बताया कि वह तो उन्हें तभी से पसंद करती हैं जबसे दोनों साथ हैं। लेकिन अली अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहते थे। यही वजह है कि दोनों ने एक-दूसरे से ब्रेक ले लिया था। जब जैस्मिन फिर बिग बॉस में गईं तो उस डिस्टेंस में अली को समझ आया कि वह भी जैस्मिन के बिना नहीं रह सकते।

जैस्मिन ने फिर बताया था कि एक म्यूजिकल टास्क के दौरान उन्हें अपने माइक्रोफोन्स हटाने थे और इसी दौरान अली ने जैस्मिन के कान में अपनी फीलिंग्स शेयर की थी।

ये भी पढ़ें: 'शाहरुख खान साहब के साथ...', अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर क्या बोले मुदस्सर?

#     

trending

View More