जब गोविंदा ने नीलम से शादी करने के लिए सुनीता से तोड़ दी थी सगाई, कहा- उनका कॉल नहीं आता तो...

जब गोविंदा ने नीलम से शादी करने के लिए सुनीता से तोड़ दी थी सगाई, कहा- उनका कॉल नहीं आता तो...

2 months ago | 5 Views

गोविंदा हाल ही में रिवॉल्वर से गोली चलने पर घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में गुजारने पड़े। मशहूर एक्टर ने लव 86 मूवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और तभी से वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। करियर के शुरुआत से ही गोविंदा सुनीता के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे, जोकि बाद में उनकी पत्नी भी बनीं। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया था, जब को स्टार नीलम के लिए गोविंदा की फीलिंग्स बढ़ गई थीं।

नीलम के लिए सुनीता से तोड़ दी थी सगाई

1990 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि वे नीलम से शादी करना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने यहां तक कि इंगेजमेंट भी सुनीता से तोड़ दी थी। एक्टर ने कहा था, 'मैं और नीलम एक-दूसरे के अलग-अलग बैकग्राउंड को जानते हुए भी साथ काम करते हुए करीब आ गए। हम दोनों ने कई फिल्में साथ में कीं और दोस्त बन गए। अक्सर मुलाकात होती थी। मैं जितना उन्हें जानता गया, उतना ही उन्हें पसंद करने लगा। वह ऐसी महिला थीं, जिस पर कोई भी आदमी अपना दिल हार सकता था। मैं अपना दिल हार बैठा थाा।'

सुनीता को कहा था छोड़ने को

इसी दौरान गोविंदा की सुनीता के साथ एक बार लड़ाई हो गई, जिसके चलते सगाई तोड़ दी। उन्होंने कहा, 'मैंने सुनीता से मुझे छोड़ने के लिए कहा। मैंने उनके साथ सगाई भी तोड़ दी और और अगर पांच दिनों बाद सुनीता ने मुझे फोन करके सगाई करने के लिए तैयार नहीं किया होता, तो मैं नीलम से शादी कर लेता। मैं उससे शादी करना चाहता था और मैं इसमें कुछ भी गलत भी नहीं समझता हूं।'

बाद में गोविंदा को फिर एहसास हो गया कि नीलम को उनसे शादी करने में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं है। उनका फोकस अपने करियर पर था। एक्टर ने इंटरव्यू में आगे बताया कि वह पति के तौर पर गुड लुकिंग, इंटेलिजेंट आदमी चाहती थीं। वह हाई क्लास से थीं और मैं एक दम देहाती था, जोकि मिडिल क्लास फैमिली से आता था। हम दोनों हर चीज में एक-दूसरे से काफी अलग थे। हम दोनों कभी भी मैरिड कपल की तरह सक्सेसफुल नहीं हो पाते और शायद नीलम ने यह समझ लिया था। वहीं, जब गोविंदा और सुनीता की शादी हो गई, उसके बाद भी उन्होंने इसकी जानकारी नीलम को नहीं दी और साथ काम करते रहे। गोविंदा ने कहा था कि मैंने उसके साथ गंदा खेल खेला और मुझे यह बता देना चाहिए था कि मैं शादी कर चुका हूं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: आसमान पर पहुंची सलमान की फीस, इस सीजन में मिलेंगे 250 करोड़ रुपये

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More