जब भांग के नशे में दोस्तों संग फिल्म देखने जा रहे थे अमिताभ, बताया पुलिसवाला आया और बोला…

जब भांग के नशे में दोस्तों संग फिल्म देखने जा रहे थे अमिताभ, बताया पुलिसवाला आया और बोला…

2 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन के खास दिन पर कौन बनेगा करोड़पति का स्पेशल एपिसोड आएगा। इस स्पेशल एपिसोड को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान पहुंचेंगे। एपिसोड के कुछ प्रोमो भी सामने आए हैं। ऐसे ही एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ की एक मजेदार स्टोरी सुनाते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बताते हैं कि कैसे एक बार वो भांग के नशे में थे और उन्हें पुलिसवाले ने रोक लिया था।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर जो नया प्रोमो शेयर किया गया है उसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे एक बार होली के मौके पर उन्होंने भांग वाले पापड़ खा लिए थे। अमिताभ ने बताया था कि एक बार होली के मौके पर, उन्होंने और उनके दोस्तों ने भांग वाले पापड़ खा लिए थे। इसके बाद, उन्होंने तय किया को वो सब फिल्म देखने जाएंगे। अमिताभ ने बताया कि वो सब लोग गाड़ी में बैठ गए।

अमिताभ ने बताया, "हम गाड़ी चला रहे थे कि देर हो रही है, देर हो रही है। हमने एक्सीलेटर दबया। थोड़ी देर बाद हमने देखा कि पुलिसवाला बगल में आया। हमने कहा हां देर हो गई है तो इसलिए जा रहे हैं। पुलिसवाले ने मुझे देखा, बोला- गाड़ी गियर में तो डालो।" अमिताभ ने कहा कि वो गियर डालना ही भूल गए थे।

1969 में की पहली फिल्म

अमिताभ बच्चन के बर्थ डे के मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाइयां भेज रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। अमिताभ ने बॉलीवड की तमाम फिल्मों में काम किया है। शोले, खुदागवाह, शहनशाह, हम, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें और मर्द जैसी तमाम फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन को जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: आमिर खान को बेहद पसंद है गोविंदा की ये फिल्म, तीन बार देख चुके हैं एक्टर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More