जब KBC कंटेस्टेंट को कार गिफ्ट करना चाहते थे अमिताभ, जर्नलिस्ट ने सुनाया किस्सा

जब KBC कंटेस्टेंट को कार गिफ्ट करना चाहते थे अमिताभ, जर्नलिस्ट ने सुनाया किस्सा

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बारे में कई सेलेब्स ये बता चुके हैं कि वो बहुत ही उदार व्यक्ति हैं। जो भी अमिताभ बच्चन से मिलता है, उनकी तारीफ ही करता है। अब जर्नलिस्ट ऋचा अनिरुद्ध ने एक पॉडकास्ट में उस वक्त को याद किया जब वो अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेने पहुंची थीं। साथ ही, उन्होंने केबीसी के सेट से जुड़े किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कैसे अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को शो में जीती हुई प्राइज मनी के अलावा अलग से भी पैसों की मदद करते हैं। वहीं, एक बार वो केबीसी कंटेस्टेंट को कार भी गिफ्ट करना चाहते थे।

WONE पॉडकास्ट में बात करते हुए ऋचा अनिरुद्ध ने बताया कि जब वो पहली बार अमिताभ बच्चन से मिली थीं तो वो बहुत नर्वस थीं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेना था तो उससे एक रात पहले उन्हें नींद तक नहीं आ रही थी। 

शूट खत्म होने के बाद दर्शकों के साथ फोटो खिंचवाते हैं अमिताभ

ऋचा ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए बताया कि अगर आप अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में भी जाते हैं तो वो आपके लिए आते वक्त भी गेट खोलेंगे और जाते वक्त भी गेट खोलेंगे। ऋचा ने कहा, "कुछ चीजें मुझे लगता है कि हर इंसान को अमिताभ बच्चन से सीखनी चाहिए। वो एक जेंटलमेन हैं।" उन्होंने आगे कहा, "केबीसी के शूट कई बार देर रात तक, बारह-एक बजे तक होते थे, मुझे लगता था कि बच्चन सर कितना थक गए होंगे, लेकिन उसके बाद वो एक-एक साइड जो दर्शकों के लिए होती है, सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं। ये एक चीज देखी मैनें।"

कंटेस्टेंट की अलग से मदद करते हैं अमिताभ बच्चन

ऋचा ने इसके बाद बताया कि अमिताभ बच्चन कई बार कैमरा पर चैरिटी नहीं करते हैं, वो किसी को बताते नहीं हैं, लेकिन वो केबीसी कंटेस्टेंट की अलग से भी मदद करते हैं। ऋचा ने बताया पिछले साल वो केबीसी में आए एक कंटेस्टेंट से मिली थीं। इंदौर में वो कपल मूक-बधिर लोगों के लिए काम करता है। उस कपल ने बताया कि जब वो केबीसी करके आ गए तब उनके पास अमिताभ बच्चन के ऑफिस से कॉल पहुंचा। उन्हें कॉल में बताया गया कि अमिताभ बच्चन अलग से भी पैसों की मदद करना चाहते हैं। 

जब कार गिफ्ट करना चाहते थे अमिताभ

ऋचा ने एक और किस्सा सुनाया उन्होंने कहा कि बहुत साल पहले की बात है। दिल्ली से एक लड़का हॉटसीट पर बैठा था। उनसे अमिताभ ने पूछा कि अगर आप इतनी धनराशि जीत जाएंगे तो क्या करेंगे? तब उस लड़के ने कहा था कि वो इन पैसों से अपनी बहन के लिए कार खरीदेगा क्योंकि एक बार उसकी बहन के साथ बस में छेड़खानी हुई थी, तब उसकी बहन ने कहा था कि काश भइया हमारे पास कार होती। ऋचा ने बताया कि जब ब्रेक हुआ तो अमिताभ बच्चन की टीम ने उन्हें बताया कि अमिताभ ने कहा  है कि अगर वो लड़का जीत जाता है तो ठीक है। लेकिन अगर वो नहीं जीतता है तो हम उसको कार देंगे। 

ऋचा ने आगे बताया कि हालांकि, वो लड़का बड़ी राशि जीत गया, लेकिन अगर वो नहीं जीतता तो उसको कार मिलती। किसी को पता नहीं चलता कि वो कार अमिताभ बच्चन की तरफ से दी गई है। 

ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत को मिली धमकी, निहंग बोले- कुछ थोड़ी-बहुत शर्म कर लो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More