जब अमिताभ बच्चन को पूरी टीम के सामने पड़ी डांट, महानायक ने KBC में बताया क्या थी उनकी गलती

जब अमिताभ बच्चन को पूरी टीम के सामने पड़ी डांट, महानायक ने KBC में बताया क्या थी उनकी गलती

5 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी जब अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे तो तमाम मुद्दों पर बात हुई। फिल्म '12वीं फेल' का हिस्सा रहे विक्रांत मैसी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के साथ शो में पहुंचे थे और बिग बी के साथ उन्होंने वर्क फ्रंट के साथ-साथ निजी जिंदगी से जुड़े तमाम विषयों पर भी बात की। बातों-बातों में अमिताभ बच्चन ने विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा सबके साथ साझा कर दिया। अमिताभ ने बताया कि कैसे विधु विनोद चोपड़ा वक्त के बहुत पाबंद हैं।

बिग बी ने सुनाई शूटिंग से जुड़ी वो यादगार घटना

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी वक्त के पाबंद होने के लिए जाने जाते हैं और वह हमेशा ही शूटिंग सेट पर दिए गए वक्त से थोड़ा पहले पहुंच जाते हैं। लेकिन जब अमिताभ एक दिन वह विधु विनोद चोपड़ा के सेट पर देरी से पहुंचे तो उन्हें डांट पड़ गई थी। अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में यह किस्सा सुनाते हुए कहा, "हम एक बार एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, काम करते-करते देर रात हो गई थी। हमने रात के करीब 3 बजे पैकअप किया। पैकअप के बाद उन्होंने (विधु विनोद चोपड़ा) ने मुझसे अगली सुबह 6 बजे आ जाने के लिए कहा। मैं हैरान था और मैंने उनसे कहा- आप पागल हो गए हैं?

जब अमिताभ बच्चन को सबके सामने पड़ी डांट

अमिताभ बच्चन ने विधु विनोद चोपड़ा से कहा कि इतनी देरी से पैकअप करने के बाद आप चाहते हैं कि मैं कल इतनी जल्दी आ जाऊं? अमिताभ बच्चन ने बताया कि बावजूद इसके वो अगली सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सेट पर पहुंच गए थे। अमिताभ बच्चन ने बताया, "उन्होंने मुझे पूरे क्रू के सामने डांटा कि आप 10 मिनट लेट हैं।" विक्रांत मैसी ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने को अपना सबसे शानदार अनुभव बताया। एक्टर ने बताया कि कैसे वह चीजों को बिलकुल अलग नजरिए से देखते हैं। अमिताभ बच्चन ने भी विक्रांत मैसी के काम की खूब तारीफ की।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के घर पसरा मातम, नानी के निधन से शोक में डूबा परिवार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कौन बनेगा करोड़पति     # अमिताभ बच्चन    

trending

View More