जब आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत ने की तारीफ, बोले- 'घर की बोली तक...'

जब आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत ने की तारीफ, बोले- 'घर की बोली तक...'

3 months ago | 32 Views

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आनेवाले हैं। दोनों की फिल्म ‘वेट्टैयान’ को लेकर फैंस उत्साहित हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत लगभग 33 साल बाद साथ आएंगे। वेट्टैयान के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर रजनीकांत ने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की तारीफ की। उन्होंने याद किया कि कैसे अमिताभ बच्चन अपनी आर्थिक तंगी के दौर से बाहर निकल कर आए। उन्होंने यह भी बताया कि उस दौर में अमिताभ बच्चन के जुहू वाले घर की बोली तक लगी।

जब आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे अमिताभ बच्चन

शुक्रवार को चेन्नई में वेट्टैयान फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ। इवेंट में रजनीकांत ने हिस्सा लिया। वहीं, अमिताभ बच्चन वीडियो कॉल के जरिए इवेंट का हिस्सा बने। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के उस दौर को याद किया जब बिग बी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। रजनीकांत ने अमिताभ की मेहनत और कभी हार ना मानने वाले एटीट्यूड की तारीफ की। 

वॉचमैन को देने के लिए पैसे तक नहीं होते थे

रजनीकांत ने कहा, "जब अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे तब उन्हें बहुत घाटा हुआ। वो अपने वॉचमैन को पैसे तक नहीं दे पाते थे। उनके जुहू वाले घर की बोली तक लगी। पूरा बॉलीवुड उनपर हंस रहा था…दुनिया बस आपके गिरने का इंतजार करती है। तीन साल में, उन्होंने सारे प्रचार किए, कौन बनेगा करोड़पति होस्ट किया और वापस सारा पैसा कमाया। इसके बाद, जुहू वाले घर समेत तीन घर खरीदे उसी रोड पर। वो एक प्रेरणा हैं। वो 82 साल के हैं, और एक दिन में 10 घंटे काम करते हैं।"

गांधी परिवार संग अमिताभ के रिश्ते पर क्या बोले अमिताभ

उन्होंने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन के पिता बहुत महान लेखक थे। उनके प्रभाव से वो कुछ भी कर सकते थे। लेकिन बिना परिवार के प्रभाव के उन्होंने अकेले अपना करियर बनाया। उन्होंने कहा, "एक बार अमिताभ जी का एक बुरा एक्सीडेंट हो गया था। उस वक्त, इंदिरा गांधी एक कॉन्फ्रेंस के लिए विदेश गई हुई थीं। जब उन्हें एक्सीडेंट का पता चला, वो तुरंत भारत वापस आ गईं। उसके बाद ही सबको पता चला कि राजीव गांधी और अमिताभ जी ने साथ में पढ़ाई की है।"

ये भी पढ़ें: करीना कपूर के बर्थडे के लिए सैफ ने बच्चों के साथ बनाया स्पेशल प्लान, शादी का सीक्रेट भी किया शेयर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More