जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से पहले 'पेड़ से शादी' करने की अफवाहों पर की थी बात, कहा था- 'मैं मांगलिक हूं और मुझ पर...'

जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से पहले 'पेड़ से शादी' करने की अफवाहों पर की थी बात, कहा था- 'मैं मांगलिक हूं और मुझ पर...'

5 months ago | 37 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को इंडस्ट्री में पावर कपल के तौर पर देखा गया है। पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। ऐश्वर्या और अभिषेक धूम 2 के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और उन्हें प्यार हुआ। इसके बाद फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया। दोनों की शादी के दौरान कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आई थी। इसमें एक ये था कि ऐश्वर्या ने अभिषेक से पहले उन्होंने पेड़ से शादी की थी। ऐसा क्यों और इस पर ऐश्वर्या और बच्चन परिवार ने क्या कहा था आइए जानते हैं।

एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर तोड़ी थी चुप्पी

ऐश्वर्या ने शादी के साल 2008 में NDTV से बातचीत में अफवाहों को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'लोगों को लगता था कि मैं मांगलिक हूं और मुझ पर कोई अभिशाप है। ये बात मीडिया काफी चटपते तरीके से फैल ही थी। इसको लेकर प्रिंट मीडिया और मैग्जीन में खूब खबरें छापी जा रही थीं। अफवाह थी कि मांगलिक दोष दूर करने के लिए अभिषेक संग सात फेरे लेने से मुझे पेड़ से शादी करनी पड़ी थी।'

परिवार के मुखिया पर छोड़ दी थी ये बात

ऐश्वर्या ने आगे बताया था, 'पेड़ से शादी करने वाली ये सारी अफवाह मुझे इतनी बेकार लगी थी कि मैंने इसके बारे में जवाब देना जरूरी नहीं समझा। लेकिन एक बात सबसे अच्छी थी कि मेरा परिवार इतना सॉलिड है कि हमने ये सारी चीजें परिवार के मुखिया पर छोड़ दी थी। पापा (अमिताभ बच्चन) ने शादी के बाद सही समय देखकर मीडिया से मुलाकात की और सभी सवालों के जवाब भी दिए थे।'

अमिताभ ने दिया था मीडिया को करारा जवाब

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने साल 2007 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इन सारी बातों का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'उनका परिवार अंधविश्वासी नहीं है और उन्होंने ऐश्वर्या की जन्मपत्री भी नहीं देखी है। वह पेड़ कहां है? कृपया मुझे दिखाओ। उसने जिस व्यक्ति से शादी की है, वह मेरा बेटा है। जब तक कि आपको न लगे कि अभिषेक एक पेड़ है।'

ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रोहमान शॉल संग फिर से पैच-अप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी जिंदगी में अब...

#     

trending

View More