जब श्री श्री रविशंकर के एक कॉल के बाद बदल गई अध्ययन सुमन की जिंदगी, एक्टर ने बताया किस्सा

जब श्री श्री रविशंकर के एक कॉल के बाद बदल गई अध्ययन सुमन की जिंदगी, एक्टर ने बताया किस्सा

5 months ago | 35 Views

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन और उनके पिता शेखर सुमन 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आएंगे। सीरीज के रिलीज से पहले शेखर सुमन और अध्ययन अलग-अलग इंटरव्यू में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने अपने स्ट्रगल के दिनों में बात की। साथ ही, एक किस्सा सुनाया जब उन्हें आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का कॉल आया था।

श्री श्री रविशंकर ने किया था वीडियो कॉल

यूट्यूब चैनल मैशेबल इंडिया के शो 'द बॉम्बे जर्नी' को दिए एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने बताया कि कैसे डिप्रेशन के वक्त में उनके पिता ने उनका साथ दिया। इसी के साथ, अध्ययन सुमन ने किस्सा बताया जब उन्हें श्री श्री रविशंकर का कॉल आया था। अध्ययन ने बताया कि 'आश्रम' के रिलीज से 1 महीना पहले उनके पास श्री श्री रविशंकर का वीडियो कॉल आया था और उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी बदलने वाली है।

अध्ययन सुमन ने कहा, "आज तक जिंदगी में मैनें पहले कभी श्री श्री रविशंकर को ना फॉलो किया था, ना बात की थी और ना ही कभी मिला था। एक दिन ये (पिता शेखर सुमन) मेरे कमरे में आए और बोले श्री श्री रविशंकर तुमसे बात करना चाहते हैं। मुझे लगा कोई प्रैंक कॉल होगा, श्री श्री रविशंकर मुझे क्यों कॉल कर रहे हैं, वो भी वीडियो कॉल।"

"तुम्हारी जिंदनी बदलने वाली है"

इसके बाद, अध्ययन सुमन ने आध्यातमिक गुरू से बात की। अध्ययन सुमन ने बोला, "सबसे पहले मैनें पूछा कि गुरूदेव आपने मुझे क्यों फोन किया है।" इसके बाद, अध्ययन सुमन ने बताया कि श्री श्री रविशंकर ने बोला कि मैं सबकुछ जानता हूं। तुम आजकल सो नहीं रहे हो, अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित हो। बस इतना ही कहना चाहता हूं कि तुम्हारी जिंदगी बदलने वाली है। इसके बाद वैसा ही हुआ, 'आश्रम' मुझे इंडस्ट्री में वापस लेकर आया।

ये भी पढ़ें: khatron ke khiladi 14: इस एक्टर के नाम पर लगी मुहर? पत्नी पहले ही रोहित शेट्टी के शो में झेल चुकी है 440 वॉट का झटका

trending

View More