जब अभिषेक बच्चन ने करीना कपूर को कहा था- तुमने मुझे बर्बाद कर दिया, मैं अब कभी...

जब अभिषेक बच्चन ने करीना कपूर को कहा था- तुमने मुझे बर्बाद कर दिया, मैं अब कभी...

4 months ago | 36 Views

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान ने साथ में साल 2000 में रेफ्यूजी फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को जे पी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में करीना और अभिषेक के बीच रोमांटिक सीन थे और इन सीन को लेकर करीना थोड़ी अनकम्फर्टेबल थीं क्योंकि वह अभिषेक को भाई की तरह समझती थीं। अभिषेक ने इस बारे में खुद बताया था कि कैसे करीना ने उन्हें बर्बाद कर दिया था।

अभिषेक ने करीना को कहा तुमने बर्बाद किया

दरअसल, करीना और अभिषेक साथ में शो सिमी ग्रेवाल के शो में नजर आए थे। अभिषेक इस दौरान करीना की तारीफ करते हैं, लेकिन इसके बाद वह कहते हैं कि मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा क्योंकि तुमने मुझे इस सीन में बर्बाद कर दिया था। मुझे याद है तुमने जो मुझे सबसे पहली चीज कही थी कि ए बी यह हमारा पहला रोमांटिक सीन है साथ में और मैं कैसे तुमसे प्यार कर सकती हूं। तुम मेरे भाई की तरह हो।

बता दें कि करीना और अभिषेक की साथ में अच्छी इक्वेशन थी क्योंकि एक वक्त था जब करिश्मा, अभिषेक से शादी करने वाली थीं। लेकिन फिर दोनों का रिश्ता ही टूट गया था।

अभिषेक के साथ काम को लेकर बोली थीं

करीना ने अभिषेक के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में कहा था, मैं हमेशा कहती हूं कि अभिषेक मेरे पहले को स्टार रहे हैं। इनके साथ मैंने पहला शूट दिया था। अभिषेक की जगह हमेशा मेरे दिल में रहेगी और उनकी जगह कोई और एक्टर कभी नहीं ले सकता। जब भी मैं उन्हें देखती हूं तो मुझे गर्व होता है और खुशी भी।

करीना ने यह भी कहा था कि अगर अभिषेक कभी उनके साथ काम करने से मना करेंगे तो वह समझेंगी इस बात को क्योंकि वह जानती हैं क्या वजह है। लोगों को भी इसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। मेरी तरफ से भी ऐसा ही होगा।

ऐश्वर्या के साथ रिश्ता

वहीं करीना से जब पूछा गया कि क्या अभिषेक से शादी के बाद उनका और ऐश्वर्या का बॉन्ड बदला तो उन्होंने कहा, ऐश के साथ उनकी कोई दिक्कत नहीं थी। वह तो काफी प्यारी हैं। जब भी हम मिलते हैं तो हम अच्छे से बात करते हैं।

ये भी पढ़ें: आसिम रियाज से ब्रेकअप के महीनों बाद ‘दुल्हन’ बनीं हिमांशी, वीडियो किया शेयर- वह जहर देता तो...

#     

trending

View More