जब सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अभिषेक बच्चन ने कहा था- मेरी बेटी आराध्या को इससे दूर रखो नहीं तो..
5 months ago | 35 Views
अभिषेक बच्चन को 24 साल हो गए हैं इंडस्ट्री में। जबसे उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है तबसे उनका कम्पैरिजन पिता अमिताभ बच्चन के साथ होता है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कई बार वह ट्रोलिंग को नजरअंदाज करते हैं, लेकिन जब बात ज्यादा हो जाए तो वह करारा जवाब भी देते हैं। एक बार तो अभिषेक ने बोल दिया था कि जब बात बेटी पर आएगी तो वह फिर सोशल मीडिया पर बाउंड्री बना देंगे।
बेटी को लेकर कमेंट नहीं बर्दाश्त
दरअसल, ई टाइम्स से बात करते हुए अभिषेक ने कहा था, 'मैं सोशल मीडिया पर काफी क्लीयर हूं और कुछ चीजें मैं एंजॉय भी करता हूं। मुझे बैंटर पसंद है, जो उससे इन्फॉर्मेशन मिलती है वो पसंद है। लेकिन कुछ चीजों को लेकर मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं। मेरी बेटी इससे दूर रहनी चाहिए। किसी को हक नहीं कि मेरे सोशल मीडिया पर उसको लेकर डिस्कस करें। इसे मैं पसंद नहीं करता हूं और अगर लगा मुझे बाउंड्री बनानी चाहिए।'
लिमिट क्रॉस नहीं
अभिषेक ने आगे कहा था, 'मैं समझता हूं कि मेरे पैरेंट्स, मैं और मेरी पत्नी पब्लिक पर्सनैलिटी हैं और उनको लेकर आप बात कर सकते हो, लेकिन उसकी भी एक लिमिट है। अगर मुझे लगा कि लिमिट क्रॉस हो रही है तो मैं बोलूंगा। और ये मेरा हक है। कुछ लोग अटेन्शन चाहते हैं और वो हेल्दी डिस्कशन नहीं चाहते हैं तो इसलिए बेहतर है इग्नोर करो।'
अभिषेक ने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया प्रेशर को नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा था कि मैं क्लीयर हूं कि मुझे क्या शेयर करना है और क्या नहीं। 24 घंटे सोशल मीडिया पर रहना मेरा टाइप नहीं है।
ये भी पढ़ें: शिवांगी जोशी ने हिना खान के बारे में की बात, बोलीं- अगर मैंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नहीं किया होता तो आज मैं…
#