आमिर खान ने जब जूही चावला को दिया था सबसे Cheap गिफ्ट, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे घर आए और...

आमिर खान ने जब जूही चावला को दिया था सबसे Cheap गिफ्ट, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे घर आए और...

4 months ago | 7 Views

जूही चावला हाल ही में डांस रिएलिटी शो झललक दिखलाजा 11 में आईं जहां उनकी बॉलीवुड जर्नी को सेलिब्रेट किया गया। इस एपिसोड का नाम था जश्न जूही का। सबने जूही के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी जिससे एक्ट्रेस काफी खुश हुईं। इस दौरान जूही ने अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के कुछ किस्से भी शेयर किए और बताया कि आमिर ने उन्हें सबसे चीप यानी सस्सा गिफ्ट दिया था।

आमिर का सस्सा गिफ्ट

शो में फराह, जूही से पूछती हैं कि आज तक कभी इंडस्ट्री में से किसी ने आपको कोई सस्ता गिफ्ट दिया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'आमिर खान ने। यह तब की बात है जब हम स्टार्स बने थे। मेर बर्थडे था और शाम को आमिर का फोन आया कि वह घर आ रहे हैं। उन्होंने घर आकर मुझे विश किया। वह बैठ और मेरे लिए एक छोटी चॉकलेट निकाली और कहा यह मेरी तरफ से गिफ्ट है।'

आमिर-अजय करते थे प्रैंक

इसके बाद जूही ने बताया कि आमिर ने अजय देवगन के साथ फिल्म इश्क के दौरान काफी प्रैंक किए थे। एक्ट्रेस ने बताया, दोनों भोली सूरत बनाकर ऐसे प्रैंक करते हैं कि कोई पहचान नहीं सकता। इश्क फिल्म के सेट पर नया असिस्टेंट डायरेक्टर आया था। जब भी उसे क्लैप करना होता तो आमिर और अजय उसे छेड़ते जिससे क्लैपबोर्ड हिल जाता और फिर उसे डयरेक्टर इंदर कुमर से डांट पड़ती। कभी-कभी तो वह मार्किंग मिटा देते थे शॉट के। हर बार बिचारे असिस्टेंट डायरेक्टर को डांट पड़ती, लेकिन किसी को नहीं पता चलता कि इसके पीछे ये दोनों थे।

आमिर-जूही की फिल्में

बता दें कि जूही ने आमिर के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दरअसल, 1984 में मिस इंडिया जीतने के बाद जूही ने फिल्म 'सल्तनत' की थी। लेकिन फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से जूही को पहचान मिली जिसमें उनके साथ आमिर खान थे। जूही और आमिर ने फिर हम हैं राही प्यार के, दौलत की जंग, लव लव लव, इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: किरण राव से तलाक के बाद भी क्यों साथ दिखते हैं आमिर खान, बोले- वह मुझ पर चिल्लाती हैं लेकिन…

# Aamir Khan     # Fatima Sana Shaikh     # Bollywood    

trending

View More