जब हनीमून पर पत्नी को अकेला छोड़ चले गए थे एआर रहमान, दूसरे कमरे में...
1 month ago | 5 Views
एआर रहमान की पत्नी सायरा ने मंगलवार को अलग होने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया। रहमान ने भी फिर स्टेटमेंट जारी किया कि दोनों अब अलग हो रहे हैं। दोनों ने 29 साल की शादी को तोड़ने का फैसला किया है। सभी को यकीन ही नहीं हो रहा कि इन्होंने इतनी लंबी शादी को तोड़ने का फैसला किया है। अब इसी बीच दोनों से जुड़े कुछ पुराने किस्से वायरल हो रहे हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों के हनीमून वाले किस्से के बारे में बताया जा रहा है। दरअसल, हनीमून पर सायरा को नहीं पता था कि रहमान कहां हैं।
रहमान का हनीमून किस्सा
दरअसल, रहमान के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे याद है जब रहमान की शादी हुई थी तो वह मेरी भाभी को किसी हिल स्टेशन में हनीमून पर ले गया था। मैंने उस रात उन्हें कॉल किया था। तब शायद 12 या 1 बज रहे होंगे। सायरा ने मेरा फोन उठाया और वह नींद में थी। मैंने पूछा रहमान कहां है तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता। वह दूसरे रूम में थे, वीना की प्रैक्टिस कर रहे थे। वह कुछ कम्पोज कर रहे हैं।a तो ऐसे हैं रहमान।'
रहमान का पोस्ट
रहमान ने सोशल मीडिया पर अलग होने के स्टेटमेंट में लिखा था, 'हमने सोचा था कि हम शादी के 30 साल में पहुंचेंगे, लेकिन ये खत्म हो गया। यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें। हमारे दोस्तों, आपकी नेकी के लिए और इस नाजुक चैप्टर से गुजरते समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। एआरसायरा ब्रेकअप।'
बता दें कि एआर रहमान और सायरा की अरेंज मैरिज थी। दोनों के 3 बच्चे हैं 2 बेटी खतीजा और रहीमा और बेटा अमीन रहमान।
ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने अपना नया टैटू 'रब राखा' किया अपनी माँ को समर्पित