
पहाड़ी कौए जैसी आवाज का क्या करूंगा… जब सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को बनाया गूंगा
3 days ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन को उनकी भारी आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो से रिजेक्ट किया जा चुका है। यह बात ज्यादातर सिनेप्रेमी जानते हैं। सुनील दत्त ने भी जब बिग बी की आवाज सुनी थी तो उन्हें पसंद नहीं आई थी। इस वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म में कास्ट किया लेकिन गूंगे का रोल दिया था। सुनील दत्त ने अमिताभ की आवाज को 'पहाड़ी कौए' जैसा भी बताया था।
हीरो पसंद था पर नहीं जमी आवाज
लहरें रेट्रो से बातचीत में एक्ट्रेस शीबा अग्रवाल के पति आकाशदीप सबीर ने बताया, 'जब मेरे पिता (मनमोहन सबीर फिल्म सात हिंदुस्तानी बना रहे थे, तो सुनील दत्त ने कुछ शो रील्स दिखाने को कहा क्योंकि उन्होंने एक इंट्रेस्टिंग एक्टर के बारे में सुना था। जिसे वह अपनी फिल्म रेशमा और शेरा में सेकंड हीरो के तौर पर कास्ट करना चाहते थे। 1972 में हमने उन्हें सात हिंदुस्तानी दिखाई। ट्रायल के बाद मेरे पिता और सुनील दत्त अजंता लॉबी में पी रहे थे। तब सुनील दत्त बोले, 'मनमोहन, ये लड़का दमदार है पर ये पहाड़ी कौए की आवाज का क्या करूंगा यार।' बाद में उन्होंने अमिताभ बच्चन को रेशमा और शेरा में कास्ट किया, जिसमें वह गूंगे बने थे। अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा कौन करता है?'
बिग बी को रिजेक्ट करने का पछतावा
एक्टर बनने से पहले अमिताभ बच्चन रेडियो प्रजेंटर बनना चाहते थे। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी पाने की कई कोशिशें की थीं। उस वक्त जानेमाने शो बिनाका गीतमाला को प्रजेंट करने वाले अमीन सयानी ने अमिताभ बच्चन को नौकरी नहीं दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि इस बात का पछतावा रहेगा।
ये भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान चोटिल हुए वरुण धवन