अनुराग कश्यप से डायवोर्स के बाद क्या थी सबसे बड़ी चुनौती? कल्की ने बताया
1 month ago | 5 Views
एक्ट्रेस क्लिक कोचलिन बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करता है। कल्कि कोचलिन का साल 2015 में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक हुआ था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या थी। उन्होंने बताया कि उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं थीं और उसी वक्त उनका तलाक हुआ था।
अपने डायवोर्स के बारे में क्या बोलीं कल्कि कोचलिन?
All About Eve यूट्यूब चैनल के साथ खास बातचीत में कल्कि कोचलिन ने बताया कि कैसे उनके करियर के पीक पर उनके निजी जीवन में परेशानी चल रही थी। कल्कि ने कहा, "जब मेरा और अनुराग कश्यप का डायवोर्स हुआ, तब जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई थी। और फिर ये डायवोर्स हुआ था।"
डायवोर्स के बाद ये थी सबसे बड़ी चुनौती
इस बातचीत के दौरान कल्कि ने बताया कि डायवोर्स के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कौन सी थी। कल्कि ने कहा कि डायवोर्स के बाद, सिंगल होने की वजह से उन्हें घर रेंट पर मिलना बहुत मुश्किल हो रहा था।
अनुराग कश्यप की फिल्म से कल्कि ने किया था डेब्यू
कल्कि और अनुराग कश्यप की शादी साल 2011 में हुई थी। इसके बाद, साल 2013 के आखिर में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। और साल 2015 में दोनों का तलाक हुआ। कल्कि कोचलिन के करियर की बात करें तो साल 2008 में अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में कल्कि के साथ अभय देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं, कल्कि को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म खो गए हम कहां में देखा गया था। वहीं, सैम बाहदुर में कल्कि ने स्पेशल डांस नंबर किया था।
ये भी पढ़ें: इस डायरेक्टर ने नेटफ्लिक्स की वजह से झेला डिप्रेशन, बोले- 'मेरी दोनों बेटियां...'HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुरागकश्यप # बॉलीवुड