रणवीर शौरी ने मिडल फिंगर दिखाई तो क्या था सना का रिएक्शन? बोलीं, मैंने क्या आप मुझे…
4 months ago | 36 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने रणवीर शौरी शो खत्म होने के बाद भी एक-दूसरे के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान सना ने उनके साथ अपने झगड़े पर बात की। सना बोलीं कि उन्होंने मुझे गटरछाप कहा, उन्हें कैसे पता कि मेरा बैकग्राउंड क्या है। साथ ही मिडिल फिंगर दिखाने वाली घटना पर भी बात की। सना ने कहा कि जिंदगी में इससे पहले किसी ने उन्हें मिडिल फिंगर नहीं दिखाई थी। जब रणवीर ने ऐसा किया तो उन्होंने वहीं पलटकर जवाब दिया था।
सना ने निकाली भड़ास
सना मकबूल और रणवीर शौरी के झगड़े बिग बॉस सीजन 3 के दौरान काफी चर्चा में रहे। अब कंटस्टेंट घर के बाहर आ चुके हैं और वो भी बता रहे हैं जो लोगों को दिखाई नहीं दिया। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में सना के सामने जब रणवीर शौरी का नाम लिया गया तो वह भड़क गईं। सना से पूछा गया कि रणवीर ने उन्हें गटरछाप कहा, जीतने पर कमेंट किया...? इस पर सना ने जवाब दिया, उन्होंने मुझे नागिन बोला, छिपकली लिया मैंने इसे हंसी-खुशी लिया। आपको मैंने मेंढक जैसी आंखे बोला तब तक ठीक था, इसमें भी उनको दिक्कत हुई कि मैंने ये क्यों बोला।
रणवीर बहुत रूड थे
सना ने कहा, मैंने उन्हें चिलगोजा बोला, गुस्से में बहुत कुछ बोला। उन्होंने मेरे क्लास पर सवाल उठाया। मुझे गटरछाप कहा। आपको कैसे पता कि मैं गटरछाप हूं। मैं कहां से आती हूं। वह मुझसे बात करते वक्त बहुत रूड थे। उन्हें विक्टिम बनना पसंद है। सना बोलीं कि मैं गटरछाप हूं तो बहुत कुछ बोल सकती थी पर नहीं बोला। उन्होंने मुझे मिडिल फिंगर दिखाई।
मिडिल फिंगर पर क्या था रिएक्शन
सना से पूछा गया कि क्या जिंदगी में उन्हें किसी ने मिडिल फिंगर दिखाई है? इस पर सना बोलीं, नहीं। पूछा गया कि जब रणवीर ने ऐसा किया तो वह क्या करना चाहती थीं? सना ने जवाब दिया, मैंने तब भी अपना आपा नहीं खोया। मुझे ये अच्छा नहीं लगा। मैंने उनसे पूछा, क्या आप मुझे मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं? वह बहुत आराम से मिडिल फिंगर दिखाते रहे तो मैंने भी दिखा दी। रिस्पेक्ट दोगे, रिस्पेक्ट मिलेगी। सना बोलीं, वह सिर्फ मुझसे ही नहीं शिवानी से भी ठीक से नहीं बोलते थे।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: इधर सीढ़ियों से गिरेगी अनुपमा, उधर मौत की दहलीज पर खड़ा है अनुज #