क्या होता है हिंदी में 'आसा कूडा' का मतलब? सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह तमिल सॉन्ग

क्या होता है हिंदी में 'आसा कूडा' का मतलब? सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह तमिल सॉन्ग

3 months ago | 22 Views

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'आसा कूडा' सॉन्ग जमकर धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब और फेसबुक तक पर लोग इस गाने को यूज करके रील्स बना रहे हैं। बावजूद इसके कि गाना तमिल में लिखा गया है और इसके लिरिक्स ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आते, दर्शकों को यह गाना काफी अच्छा लगता है। गाने को जिस अंदाज में गाया गया है और इसके पीछे का बैकग्राउंड म्यूजिक लोगों को काफी फैसिनेटिंग लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गाना किसने गाया है और 'आसा कूडा' का हिंदी में मतलब क्या होता है? चलिए समझते हैं।

किस भाषा में लिखा गया है आसा कूडा सॉन्ग?

आसा कूडा एक भाषा में लिखा गया तमिल गाना है जिसे सई स्मृति और सई अभ्यंकर ने गाया है। यह रोमांटिक सॉन्ग 'थिंक इंडी' एल्बम का हिस्सा है। जिसमें एक लड़का और लड़की इत्तेफाक से मिलते हैं और फिर पहली ही नजर में दोनों को प्यार हो जाता है। म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हैं और इस रोमांटिक सीक्वेंस के दौरान ही लड़का और लड़की अपने दिल का हाल बयां करते हैं। जितना खूबसूरत गाना और इसका म्यूजिक है, उतनी ही अच्छी तरह इसे शूट किया गया है।

यूट्यूब पर लोग सर्च कर रहे हैं हिंदी वर्जन

यह सवाल सिर्फ आपके ही दिमाग में नहीं आया है। बहुत से लोग यूट्यूब पर इस गाने का हिंदी वर्जन तलाश रहे हैं। हालांकि ऑफिशियली अभी तक इस गाने का हिंदी वर्जन नहीं आया है, लेकिन बहुत से लोगों ने खुद ही इस गाने का हिंदी वर्जन तैयार कर दिया है जिन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्या होता है हिंदी में 'आसा कूडा' का मतलब?

अब सवाल यह है कि "आसा कूडा" मतलब क्या? दरअसल तमिल में आसा का मतलब है Desire (ख्वाहिश) और कूडा का मतलब है Increasing (लगातार बढ़ती हुई) यानि तेजी से बढ़ रही चाहत या ख्वाहिश को आसा कूडा कहा गया है। सॉन्ग में लड़के और लड़की के दिल में एक दूसरे को पाने की जो ख्वाहिश बढ़ रही है उसे ही गाने का टाइटल बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: शिवानी कुमारी का मौत वाला व्लॉग देख भड़के अरमान मलिक, कहा- व्यूज के लिए कोई इतना गिर सकता है

#     

trending

View More