बिग बॉस 18 में 3 बोल्ड वाइल्ड कार्ड का क्या हुआ टीआरपी पर असर? देखें टीवी शोज की टॉप 20 लिस्ट
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल्स की Barc रेटिंग का वीक 46 का डेटा आ चुका है। पिछले हफ्ते की तरह ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप पोजिशन पर धाक जमा रखी है। 3 बोल्ड वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद भी बिग बॉस की रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। शो अभी भी टॉप 10 लिस्ट से बाहर है। इसे 15वीं पोजिशन मिली है। कुंडली भाग्य टॉप 20 की लिस्ट से भी बाहर हो चुका है। यहां देखें पूरी लिस्ट।
टॉप 5
स्टार प्लस के शोज ने टीआरपी लिस्ट में मजबूत पकड़ बना रखी है। ये रिश्ता क्या कहलाता टॉ पर है और इसकी रेटिंग है 2.4। दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा है इसे 2.3 रेटिंग मिली है। स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की रेटिंग 2.2 है और यह तीसरी पोजिशन पर है। झनक और गुम है किसी के प्यार में के बीच टाई है। ये दोनों पांचवी पोजिशन पर हैं और रेटिंग 2.1 है।
6 से 10 पोजिशन
छठवीं पोजिशन पर है ऐडवोकेट अंजलि अवस्थी, इसकी रेटिंग 2.0 है। इसके बाद सातवें नंबर पर कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी है। इसकी रेटिंग 1.8 है। ऑठवीं जगह मिली है परिणीती को। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा नौवीं पोजिशन पर है। शिव शक्ति को दसवीं रैंक मिली है।
मेघा बरसेंगे 11वीं पोजिशन पर है। वहीं मेरा बालम थानेदार को 12वीं रैंक मिली है। दुर्गा 13वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके बाद माटी से बंधी डोर है जिसे चौदहवीं पोजिशन मिली है। बिग बॉस 18 15 नंबर पर है।
बॉटम 5
आखिरी पांच में सुमन इंदौरी 16वीं पोजिशन, कुमकुम भाग्य 17वीं और भाग्य लक्ष्मी को 18वीं पोजिशन मिली है। जाने अनजाने हम मिले 19वीं पोजिशन पर है। इस इश्क का रब राखा टॉप 20 में लास्ट पर है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Live Feed: लीक हो गया टाइम गॉड का नाम? क्या इस बार मिलेगा इविक्शन का पावर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # अविनाश