बिग बॉस हाउस में यह सब क्या हो रहा है? एलिस के बॉयफ्रेंड को टैग करके लोग पूछ रहे सवाल

बिग बॉस हाउस में यह सब क्या हो रहा है? एलिस के बॉयफ्रेंड को टैग करके लोग पूछ रहे सवाल

1 month ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय रहे हैं। अविनाश मिश्रा को जहां चाहत पांडे के साथ बर्ताव और करणवीर मेहरा के साथ बर्ताव की वजह से हाइलाइट मिली तो वहीं एलिस कौशिक भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बनीं। अब ये दोनों फिर एक बार सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार दोनों एक ही वजह से चलते। सोशल मीडिया पर अविनाश और एलिस की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक ही बेड पर सोते नजर आ रहे हैं।

अविनाश की बाहों में सोती दिखीं एलिस कौशिक

फोटो में अविनाश एलिस को अपनी बांह पर सिर रखकर सुलाते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस भी काफी कम्फर्टेबल हैं। इसी तस्वीर को लेकर दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है और फैंस उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे हैं। वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने एलिस को बताया कि उनके द्वारा किया गया यह दावा उनके बॉयफ्रेंड ने खारिज कर दिया है कि उनकी शादी होने वाली है और एक्टर ने उन्हें प्रपोज किया था। इस पर एलिस घड़ियाली आंसू बहाती नजर आई थीं और बाद में कंवर ढिल्लों ने भी साफ किया कि उन्होंने ऐसा कोई वादा नहीं किया था।

कमेंट बॉक्स में लोगों ने एलिस को खूब लताड़ा

बिग बॉस हाउस में अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, ईशा और विवियन डीसेना का बॉन्ड काफी मजबूत रहा है और चारों की दोस्ती की खूब तारीफें होती रही हैं। लेकिन यह फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एलिस और अविनाश को घेर रहे हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने X हैंडल पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- क्या कमिटेड लड़कियां इस तरह बर्ताव करती हैं? शायद इस तरह गले लगना आजकल दोस्तों के बीच बहुत आम हो गया है। पोस्ट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया- वो दूसरों को जज करते हैं लेकिन जरा खुद को देख लो पहले।

लोगों ने कंवर को टैग करके पूछा यह सवाल

एक X यूजर ने कमेंट किया- लगता है कि इन दिनों 'जस्ट फ्रेंड्स' का बिलकुल अलग ही मतलब निकाला जाने लगा है। एक दर्शक ने कंवर ढिल्लों को टैग करते हुए पूछा- जरा देखो तुम्हारी बंदी नेशनल टीवी पर क्या कर रही है। इसी तरह तमाम लोगों ने अविनाश और एलिस को नेशनल टीवी पर इस तरह साथ सोने की बात पर घेरा है, वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े हैं और इस तरह साथ सोने को सामान्य बताया है। देखना यह होगा कि क्या आने वाले वक्त में घर के भीतर इस मुद्दे को हाइलाइट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर ने लगाया एलिस पर गंभीर आरोप, विवियन ने कर दिया नॉमिनेशन रिजेक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More