सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किसिंग सीन पर क्या बोलीं एक्ट्रेस, कहा- हम पूरी तरह भीग…

सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किसिंग सीन पर क्या बोलीं एक्ट्रेस, कहा- हम पूरी तरह भीग…

3 months ago | 25 Views

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मालविका मोहनन की फिल्म युधरा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फैंस के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर सिद्धांत और मालविका की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के गाने साथिया में मालविका और सिद्धांत के बीच इंटीमेट सीन्स दिए गए हैं। फिल्म एक्ट्रेस ने सिद्धांत के साथ किए इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की है।

इंटीमेट सीन्स पर क्या बोलीं मालविका

न्यूज 18 से खास बातचीत में मालविका ने कहा कि इंटीमेट सीन्स करते वक्त दोनों का एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होना बहुत जरूरी है। बातचीत के दौरान, मालविका ने फिल्म में सिद्धांत के साथ किए किसिंग सीन को याद करते हुए कहा, "आसान नहीं होता है इंटिमेसी सीन को करना या कंफर्टेबल होना। लेकिन, अब सेट्स पर इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर्स होते हैं, जो कि बहुत अच्छी चीज है। बाउंड्री पता होना बहुत जरूरी होता है। इंटिमेसी का प्रोसेस इतना आसान नहीं होता है। कोऑर्डिनेटर्स इसे आसान बना रहे हैं।"

फिल्म के गाने साथिया में सिद्धांत को लिपलॉक करने वाले सीन पर मालविका ने कहा, "गाना शूट करने के दौरान इंटिमेसी से ज्यादा हम लोग ठंड को लेकर चिंतित थे। उस वीडियो में हमें दो-तीन इंटीमेट सीन्स शूट करने थे जहां हमें एक दूसरे को किस करना था। हम लहरों के सामने थे, पूरी तरह भीग चुके थे, और बहुत ज्यादा ठंड थी! किसिंग के बारे में हम ज्यादा सोच ही नहीं रहे थे।"

20 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राघव जुयाल भी नजर आएंगे। राघव फिल्म में एक ड्रग लॉर्ड का किरदार निभा रहे हैं। राघव और सिद्धांत के बीच दर्शकों को एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। बता दें, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किल में भी राघव जुयाल विलेन की भूमिका में थे और उनके रोल को खूब पसंद किया गया था। 

ये भी पढ़ें: 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि ने खरीदी नई BMW,भाविका शर्मा के कार की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More