चीटर और कैसानोवा का टैग मिलने पर क्या बोले Ranbir Kapoor, बोले- मैनें दो सफल हिरोइनों को…

चीटर और कैसानोवा का टैग मिलने पर क्या बोले Ranbir Kapoor, बोले- मैनें दो सफल हिरोइनों को…

5 months ago | 43 Views

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही निखिल कामथ के People by WTF podcast में नजर आनेवाले हैं। इस पॉडकास्ट का ट्रेलर आज यानी शनिवार को सामने आया है। इस ट्रेलर में रणबीर कपूर अपनी लाइफ, आलिया भट्ट, अपनी बेटी राहा के साथ रिश्तों पर खुलकर बात करेंगे। इसी के साथ, रणबीर कपूर खुद को मिले चीटर और कैसोनोवा वाले टैग के बारे में भी बात करेंगे। रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर से रिश्तों की भी बात इस पॉडकास्ट में करेंगे। 

पिता संग रिश्तों पर क्या बोले रणबीर कपूर?

ट्रेलर में अपने पिता के साथ रिश्तों पर बात करते हुए रणबीर कहते हैं कि उनकी कभी हिम्मत नहीं हुई कि वो अपने पिता की बात से सहमत ना हों। बचपन के बारे में हुए सवाल पर रणबीर कपूर ने कहा, "मेरे पिता गुस्सैल थे, लेकिन बहुत अच्छे आदमी थे। मैनें कभी उनकी आंखों का रंग नहीं देखा। मैनें कभी उन्हें ना नहीं बोला।" रणबीर कपूर ने माना कि वो अपने आप को एक्सप्रेस नहीं करते हैं और ना ही वो रोते हैं। रणबीर ने आगे कहा कि उन्होंने थेरेपी ट्राई की। मैं थेरेपी के खिलाफ नहीं हूं, बस मुझे खुद के बारे में बताना पड़ता है। और मैं खुद को एक्सप्रेस करने से डरता हूं। 

चीटर के टैग पर क्या बोले रणबीर

ट्रेलर में देखा गया कि रणबीर ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में भी बात की। बिना किसी का नाम लिए रणबीर ने उन टैग्स के बारे में बात की जो उन्हें तब दिए गए जब उनकी दो रिलेशनशिप (दो बड़ी एक्ट्रेस के साथ) टूटी थीं। रणबीर ने कहा, "मैनें दो सफल हिरोइनों को डेट किया, और वो मेरी पहचान बन गई कि मैं एक कैसानोवा हूं। लाइफ के लंबे वक्त तक मुझे चीटर का लेबल दिया गया।" उन्होंने कहा कि अब भी लोग मुझे चीटर का लेबल देते हैं। 

बता दें, रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को डेट किया था। कॉफी विद करण के एक एपिसोड के बाद रणबीर की बहुत आलोचना हुई थी। इस एपिसोड में दीपिका ने रणबीर को लेकर कुछ रिमार्क दिए थे। 

ये भी पढ़ें: अली फजल और ऋचा चड्ढा ने पोस्ट की बेटी की पहली फोटो, फैंस के सुझाए इस नाम पर लगाई मुहर?

#     

trending

View More