
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने क्या बदल दिया अपना धर्म? क्रिश्चियन बनने के दावे पर तोड़ी चुप्पी
22 days ago | 5 Views
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह शोज से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इंटरैक्ट करती रहती हैं। अब हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि रागिनी ने क्रिश्चियन धर्म अपना लिया है। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है और बताया कि सच क्या है।
क्या बोलीं रागिनी
रागिनी ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हर रविवार को मैं चर्च जाती हूं, मैं माउंट मैरी चर्च जाती हूं बस। मैं सब धर्म में मानती हूं, लेकिन मैंने कन्वर्ट नहीं किया है अपना धर्म। मैं पंजाबी परिवार में पैदा हुई हूं और अब भी पंजाबी ही हूं। जब मैं शादी करूंगी तब शायद मेरा धर्म बदल जाए।' रागिनी ने इस दौरान यह भी कहा कि वह यिशु में विश्वास रखती हैं और उन्हें यिशु से प्यार है।
इसके बाद उनसे उनकी मामी सुनीता आहूजा के बारे में पूछा गया जो चर्च जाती हैं तो उन्होंने कहा मुझे नहीं पता। रागिनी ने यह भी कहा कि उनकी नानी काफी धार्मिक इंसान थीं और उनके घर में कई नियम थे।
रागिनी के काम
रागिनी के बारे में बता दें कि वह कई शोज जैसे राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, भास्कर भारती, ससुराल गेंदा फूल जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। वहीं वह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जैसे तीन थे भाई। इसके अलावा वह गुड़गांव और पोशम पा में काम कर चुके हैं।
वह लास्ट साल 2021 में शो ससुराल गेंदा फूल सीजन 2 में नजर आई थीं। इस शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और 4 महीने में शो बंद हो गया था। अब फैंस उन्हें जल्द किसी नए प्रोजेक्ट में देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 'जाकर चूहे मारने वाला जहर खा लो', निशांत ने बताया 'मिसेज' के बाद मर्दों ने किए ऐसे-ऐसे मैसेज