किस वजह से हुई मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

किस वजह से हुई मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

3 months ago | 28 Views

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता का बुधवार सुबह निधन हो गया। इस दुख की घड़ी में मलाइका अरोड़ा के इंडस्ट्री के दोस्त और जाननेवाले उनके घर पहुंचे। अबतक की रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा के पिता ने बुधवार सुबह अपनी घर की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, अनिल मेहता का पोस्टमार्टम भी पूरा हो चुका है और इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अनिल मेहता की मौत शरीर पर कई चोटें लगने के कारण हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल मेहता के शरीर से विसरा को बचाकर रख लिया गया है ताकि इस मामले में आगे जांच में मदद मिल सके। 

मलाइका से की थी फोन पर बात

बता दें, मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात अनिल मेहता ने मलाइका अरोड़ा से फोन पर बात की थी। अनिल मेहता ने मलाइका से कहा था कि वो बीमार हैं और थक चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर अमृता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो अनिल मेहता की मौत से एक रात पहले का है। अनिल मेहता की मौत से एक रात पहले अमृता अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की थी। वो जब उनसे मिलकर वापस जा रही थीं, वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है। 

मलाइका अरोड़ा के इस मुश्किल समय में उनके एक्स पति अरबाज खान, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर और कोरियोग्राफर टेरेंस जैसे कई सितारे उन्हें सान्त्वना देने पहुंचे। आज यानी गुरुवार को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार किया जाना है। मलाइका ने इस दुख की घड़ी में मीडिया और शुभचिंतकों से उन्हें प्राइवेसी देने की अपील की है। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट डालकर पिता को श्रद्धांजलि दी है। 

ये भी पढ़ें: रकुलप्रीत से भी नेपोटिजम के चलते छीनी गईं फिल्में, बताया अपने बच्चों की मदद करेंगी या नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More