Weekend ka Vaar: सामने आएंगे सबके असली चेहरे! हिना खान देंगी घरवालों को रियलिटी चेक

Weekend ka Vaar: सामने आएंगे सबके असली चेहरे! हिना खान देंगी घरवालों को रियलिटी चेक

1 month ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। शो के होस्ट सलमान खान घरवालों को एक गेम खिलाते नजर आ रहे हैं जिसके बहाने घरवालों की एक दूसरे के प्रति नफरत और जलन खुलकर सामने आएगी। प्रोमो वीडियो में सलमान खान को कहते सुना जा सकता है कि आज जान ही लेते हैं, कि कौन किससे जलता है। इसके बाद सलमान खान घरवालों को इस खेल के नियम बताते हैं और फिर कंटेस्टेंट एक-एक करके उन खिलाड़ियों के नाम लेना शुरू करते हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वो उनसे जलते हैं।

रजत दलाल ने लगाया शिल्पा पर यह आरोप

रजत दलाल ने शिल्पा शिरोदकर का नाम लिया और कहा- मैं कहता कुछ हूं, शिल्पा जी उसे अपने हिसाब से घुमा लेती हैं। या तो उन्हें मुझसे कुछ ज्यादा ही प्यार है, या जलन है। अपनी बारी में शिल्पा ने रजत की बात का जवाब दिया और कहा- रजत मुझे बहुत बुरा लगा है कुछ चीजों को लेकर। हालांकि शिल्पा ने जवाबी हमले में क्या बात कही यह पूरी क्लिप नहीं दिखाई गई है। जाहिर है कि उसके लिए दर्शकों को कलर्स टीवी या फिर जियो सिनेमा पर बिग बॉस 18 का रविवार का एपिसोड देखना होगा।

खुलकर सबके सामने आएंगी सबकी नफरतें

प्रोमो वीडियो में करणवीर ने दिग्विजय की तरफ इशारा करते हुए रजत दलाल को घेरा और कहा- रजत, ये सो कॉल्ड भाई से ज्यादा दोस्ती कर रहा हूं तो उस बात से ज्यादा जेलस है ये। जिस पर रजत ने पलटवार करते हुए कहा- आखिरी इंसान होगे इस घर में जिससे मैं जल रहा हूं। बिग बॉस 18 का यह एपिसोड और इसमें खिलाया जाने वाला गेम घरवालों को एक दूसरे से नफरत करने की नई वजहें देगा। क्योंकि इस टास्क के अलावा पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान भी घर में आकर खिलाड़ियों को रियलिटी चेक देंगी।

घरवालों को रियलिटी चेक देंगी हिना खान

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो ना हो सॉन्ग गाते हुए बिग बॉस 18 के मंच पर एंट्री लेंगी। सलमान खान उन्हें हग करेंगे और बताएंगे कि कैसे वो बड़ी हिम्मत के साथ कैंसर से लड़ रही हैं। हिना खान ने शो पर बताया कि कैसे उन्होंने इस शो से एक चीज सीखी कि हिम्मत कभी नहीं हारना है। प्रोमो में आगे हिना खान को घरवालों को रियलिटी चेक देते देखा जा सकता है। वो घरवालों को बता रही हैं कि कौन कहां गलत जा रहा है और बाहर दर्शकों को कैसे उनके गलत स्टैंड नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शिल्पा के करण को नॉमिनेट करने के खेल का हिना खान ने किया पर्दाफाश, खोल दिया उनका गेम प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More