'हमें बच्चा पैदा करने में मुश्किल हो रही थी...', फरदीन खान ने बताया क्यों इंडस्ट्री से लिया था ब्रेक
2 months ago | 5 Views
ब़ॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था। इसके बाद, 14 साल बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। हाल ही में फरदीन खान अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल-खेल में भी नजर आए थे। फरदीन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई नहीं की थी, लेकिन अब ओटीटी पर ये फिल्म ट्रेंड कर रही है। हाल ही में फरदीन खान ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को बच्चा कन्सीव करने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वो लंदन चले गए थे।
पर्सनल लाइफ के बारे में क्या बोले फरदीन खान?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने बताया, उस वक्त हमें बच्चा पैदा करने में मुश्किल हो रही थी, तो हम लंदन चले गए थे। वहां, हम एक बहुत अच्छे डॉक्टर से मिले, उसके बाद साल 2013 में हमारी बेटी (IVF के जरिए) का जन्म हुआ, फिर साल 2017 में हमारे बेटे का जन्म हुआ।"
फरदीन खान ने बताया क्यों लिया इतना लंबा ब्रेक
फरदीन खान ने कहा कि उनकी बेटी के जन्म के बाद वो केवल दो साल का ब्रेक लेना चाहते थे, लेकिन वो ब्रेक लंबा हो गया क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के साथ समय बिताने में मजा आ रहा था।। उन्होंने कहा, "काश मैनें काम से इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया होता। अच्छी बात केवल ये है कि मेरे दो खूबसूरत बच्चे हैं जिनके साथ मैं इतना टाइम बिता सकता हूं।"
इस साल फरदीन खान ‘हीरामंडी’, ‘खेल-खेल में’ और संजय गुप्ता की 'विस्फोट' में नजर आए हैं। फरदीन ने कहा कि ब्रेक के बाद काम पर लौटना एक स्ट्रगल था, खासकर क्योंकि वो 50 साल की उम्र में स्क्रीन पर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: भारत की सबसे अमीर हीरोइनों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ऐश्वर्या, नंबर-1 पर इस हसीना ने बनाई जगह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#