'शूट के लिए नाली में उतर जाते थे', CID एक्टर ने बताया सेट पर कैसा होता था सेटअप
1 day ago | 5 Views
सोनी टीवी का सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो सीआईडी जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। सीआईडी का आखिरी एपिसोड साल 2018 में टेलीकास्ट हुआ था। सोनी टीवी का यह शो दर्शकों को खूब पसंद आता था। इस शो के किरदार आज भी लोगों को बखूबी याद हैं। अब शो का दूसरा सीजन आनेवाला है और फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने शो के पुराने सीजन के कुछ किस्से सुनाए हैं।
दया बोले सेट पर नहीं होते थे बोर
एपी पॉडकास्ट में खास बातचीत के वक्त दयानंद ने बताया की सीआईडी के लिए शूट करने का प्लस प्वाइंट ये होता था कि हर दिन अलग होता था। लोकेशन और को स्टार्स बदलते रहते थे। कभी हम बड़े स्टार्स के साथ शूट करते थे और कभी दूसरों एक्टर्स के साथ। एक एपिसोड में हम 15 से 17 लोकेशन पर शूट करते थे, इस वजह से हम कभी बोर नहीं होते थे।
सेट पर कैसा होता था माहौल
दया ने यह भी बताया कि सेट पर हर किसी को एक बराबर ट्रीट किया जाता था। "सेट पर हर एक्टर के लिए एक्टिंग बस एक जॉब थी। काम से किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होता था और ना ही कोई स्टार होता था। हम सब सीआईडी के सेट पर मजदूर होते थे। उन्होंने कहा, बाकी सेट पर हर एक्टर को अलग वैनिटी वैन चाहिए होती है। छोटे- छोटे एक्टर में अलग वैनेटी वैन की डिमांड करते हैं, लेकिन सीआईडी के सेट पर हम सात से आठ लोग एक ही मेकरूप शेयर करते थे। अगर हमें अलग कम्पार्टमेंट दिए भी जाते थे, तो हम उन्हें साथ जोड़कर एक बड़ा स्पेस बना लेते थे और साथ में खाते-पीते और चिल करते थे। हर कोई सेट पर एक दूसरे से इज्जत से पेश आता था। सेट पर माहौल बिल्कुल मिलेट्री सेटअप की तरह होता था, हर कोई अपना काम करता था और किसी को छोटा या बड़ा महसूस नहीं होता था।"
उन्होंने बताया कि शूट के लिए वो मैनहोल्स, नाली और गंदे पानी तक में कूद जाते थे। हम में से कोई डायरेक्टर को ना नहीं करता था। शूटिंग बिल्कुल मिलेट्री लेवल पर होती थी।
ये भी पढ़ें: परवीन बॉबी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे उनके एक्स कबीर बेदी, बोले- उसे डर था कि...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सीआईडी # सोनीटीवी # दया