'हमें बस उसका कंकाल मिला', बहन संध्या की मौत पर बोलीं विजयता, कहा- सुलक्षणा को लगता है वो जिंदा है

'हमें बस उसका कंकाल मिला', बहन संध्या की मौत पर बोलीं विजयता, कहा- सुलक्षणा को लगता है वो जिंदा है

3 months ago | 28 Views

साल 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस विजयता पंडित की बहन संध्या पंडित लापता हो गई थीं। लापता होने के लगभग एक महीने बाद संध्या पंडित का कंकाल बरामद हुआ था। यह दौर उनके परिवार के लिए काफी परेशान करने वाला है। अब विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन की मौत को लेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि संध्या की मौत के इतने सालों बाद भी परिवार ने सुलक्षणा पंडित (विजयता पंडित और संध्या पंडित की बहन) को संध्या की मौत के बारे में नहीं बताया है। सुलक्षणा को लगता है कि संध्या जिंदा हैं। 

बहन की मौत पर क्या बोलीं विजयता पंडित?

लहरें रेट्रो के साथ खास बातचीत में विजयता पंडित ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। इस दौरान उनसे उनकी बहन संध्या के बारे में सवाल हुआ। विजयता ने कहा, "उसकी हत्या हुई थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि एकदम से ऐसा कुछ हो जाएगा। वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश थी...मुझे नहीं पता क्या हुआ। हमें तो वो कभी मिली ही नहीं, हमें तो बस उसका कंकाल मिला था।"

विजयता ने आगे कहा कि पहले उनके (संध्या पंडित) परिवार ने कहा कि वो (संध्या) लापता है, तो हम उसको हर जगह ढूंढते थे। उन्होंने बताया कि वो अपने भाइयों ललित पंडित और जतिन पंडित के साथ उनको ढूंढने जाती थीं। उन्होंने आगे कहा कि बहुत टाइम बाद संध्या के कंकाल के हिस्से अलग-अलग जगह से मिले। हमारे लिए वो बहुत बड़ी चीज थी।

सुलक्षणा पंडित को लगता है संध्या जिंदा हैं

इसी दौरान विजयता ने बताया कि उनकी बहन सुलक्षणा पंडित को आजतक ये मालूम नहीं है कि संध्या की मौत हो चुकी है। विजयता ने कहा कि अगर उन्हें पता चल जाएगा तो उनकी वहीं मौत हो जाएगी। विजयता ने बताया कि वो अपनी बहन सुलक्षणा के साथ रहती हैं और उन्हें बताती हैं कि संध्या ठीक है, उससे फोन पर बात होती रहती है। वो इंदौर में रहती है। उन्होंने कहा कि मुझे आजतक ये नाटक करना पड़ता है ताकि सुलक्षणा को पता ना चले कि संध्या अब इस दुनिया में नहीं है। 

ये भी पढ़ें: शमा सिकंदर के साथ एक्टर ने की थी गंदी हरकत, बोलीं- जबरदस्ती गले लगाकर ऐसे छुआ कि…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More