'हमें सो कॉल्ड आजादी मिली', विक्रांत मैसी हुए ट्रोल, लोग बोले- ज्यादा बोल दिया

'हमें सो कॉल्ड आजादी मिली', विक्रांत मैसी हुए ट्रोल, लोग बोले- ज्यादा बोल दिया

1 month ago | 5 Views

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। एक्टर विक्रांत मैसी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं। विक्रांत मैसी के इन्हीं इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में विक्रांत मैसी ने बयान दिया कि हमें सो कॉल्ड आजादी मिली थी। अब इसी क्लिप पर विक्रांत मैसी बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म के लिए विक्रांत कुछ भी बोल रहे हैं।

विक्रांत मैसी का ये वीडियो क्लिप हो रहा वायरल

विक्रांत मैसी के जिस इंटरव्यू का हिस्सा वायरल हो रहा है, वो सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट का है। विक्रांत वायरल वीडियो में कह रहे हैं, सबसे पहले तो हमें ये समझने की जरूरत है कि हम बहुत यंग देश हैं, 76-77 साल हुए होंगे। पहले मुगल आए, फिर डच आए, फिर फ्रेंच आए फिर अंग्रेज आए, सौवों, सौवों, सौवों साल के उत्पीड़न के बाद हमें सो कॉल्ड आजादी मिली। पर क्या वो वाकई आजादी थी? जो वो कोलोनियल हैंगओवर छोड़ कर गए, उसी में हम लगे रहे। तो मेरा जो मानना है कि आज जो हिन्दू हैं, उसको अब जाकर एक जगह मिली है जहां वो अपनी ही पहचान की मांग रख रहा है अपने ही देश में।"

क्यो बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

विक्रांत अपने इसी बयान पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक्स यूजर ने लिखा कि विक्रांत मैसी ने बहुत ज्यादा बोल दिया। अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो सोशल मीडिया पर ये छा जाएगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि क्यों भाई अबतक सब ठीक था, अब क्या हो गया? बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने विक्रांत के इस बयान को बकवास बताया है।

विक्रांत की द साबरमती रिपोर्ट में रिद्धी डोगरा भी नजर आएंगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रंजन चंदेल ने और फिल्म को प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने।

ये भी पढ़ें: 'भूल भुलैया 3' ने उड़ाई इन फिल्मों की धज्जियां, जानिए 10वें दिन तक तोड़ डाले कौन-कौन से रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विक्रांत मैसी     # एकता कपूर    

trending

View More