हम सभी अपने मां-बाप के सेक्स का... कॉन्डम के ऐड का मजाक उड़ाने वालों को अन्नू कपूर का जवाब
2 months ago | 5 Views
अन्नू कपूर का लेटेस्ट कॉन्डम का ऐड सोशल मीडिया पर काफी डिसकस किया जा रहा है। ज्यादातर लोग इस पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और अब मीम्स बनने भी शुरू हो चुके हैं। अब अन्नू का भी रिएक्शन सामने आया है। अन्नू का कहना है कि उन्हें खुशी है कि ब्रैंड ने उन्हें इस ऐड के लिए चुना क्योंकि यह मैसेज थोड़ा संजीदगी से बताया जाने वाला था। उन्हें इस बात की भी खुशी है कि ऐड यंग जनरेशन का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने सेक्स की अहमियत भी बताई।
लोग नहीं उड़ा रहे मजाक
अन्नू कपूर का एक एड वायरल है। इसमें वह सीरियस होकर एक अच्छे दोस्त की खासियत बता रहे होते हैं। बाद में ट्विस्ट निकलता है और वह कॉन्डम की बात कर रहे होते हैं। इस ऐड पर काफी मीम्स बन रहे हैं। लोग अचानक से आए ट्विस्ट पर शॉक्ड भी हैं। अब न्यूज18 से बातचीत में अन्नू कपूर ने लोगों की प्रतिक्रिया पर अपना रिएक्शन दिया। अन्नू बोले, 'मैंने सुना है कि इंटरनेट रिएक्ट कर रहा है। इत्तेफाक से मैं न्यूज चैनल नहीं देखता न ही अखबार पढ़ता हूं। इसलिए मुझे इस बारे में अपने ऑफिस के लोगों से पता चला। लोग इसे चुटीले अंदाज में लेकिन पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं। लेकिन वे मजाक नहीं उड़ा रहे। प्रोडक्ट एकदम यही चाहता था और उसे वो मिल गया।'
70 साल की उम्र में क्या कर सकता हूं
अन्नू कपूर बोले, 'मैं युवाओं को लेक्चर नहीं देता। मैं उन्हें मोटिवेशनल स्पीच या ज्ञान देने वाला कोई नहीं हूं। सेक्स या हिंसा से जुड़ी हर चीज लोगों को आकर्षित करती है।' अन्नू कपूर इस ऐड को ऐसे देखते हैं जैसे कि एक दादाजी बच्चों को कुछ समझा रहे हों। अन्नू बोले, ‘यह बुजुर्ग आदमी युवाओं को बता रहा है कि प्रिकॉशन लें और सावधान रहें। कुछ मेरे नाती-पोतों की उम्र के हो सकते हैं। 70 साल की उम्र में मैं और क्या कर सकता हूं। बस यही अपील करता हूं कि सेक्स के समय सावधानी बरतें।’
सेक्स को न लें हल्के में
अन्नू कपूर आगे बोले, 'सेक्स मानव जीवन का सबसे पवित्र और अहम पहलू है। इसे स्टैंड-अप कॉमेडी के टॉपिक की तरह ट्रीट नहीं किया जाना चाहिए। हम सभी अपने मां-बाप के सेक्स का नतीजा हैं। परमात्मा के दिए गए अनुपम वरदानों में से सेक्स एक वरदान है। इसलिए हम इसे हल्के में लेकर मजाक नहीं उड़ा सकते। इस विषय को सीरियसली लिया जाना चाहिए।'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#