किसान आंदोलन नहीं कुछ और थी थप्पड़ मारने की वजह? कंगना रनौत बोलीं- स्ट्रेटजी के तहत वह पीछे से आई…

किसान आंदोलन नहीं कुछ और थी थप्पड़ मारने की वजह? कंगना रनौत बोलीं- स्ट्रेटजी के तहत वह पीछे से आई…

24 days ago | 10 Views

कंगना रनौत चंडीगढ़ में थप्पड़ वाली घटना होने के बाद से इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट कर चुकी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट ने कयास लगाया है कि CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर की इस हरकत की वजह क्या हो सकती है। कंगना ने उस पोस्ट को रीपोस्ट किया है और लिखा है कि उन्हें भी यही लग रहा है। कंगना का मानना है कि वह राजनीति के लिए खालिस्तानियों में शामिल होना चाहती है।

कुलविंदर ने इस वजह से प्लान किया अटैक?

गुरुवार को चंडीगढ़ से दिल्ली निकल रहीं कंगना रनौत को एक सीआईएसएफ अफसर ने एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद कंगना ने वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को बताया कि वह ठीक हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। अब एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर जिसने कंगना रनौत परअटैक किया, उसे सजा मिल जाएगी। जॉब भी जा सकती है। शायद उसने यही प्लान किया था। फॉर्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करना वगैरह सब बकवास है। कुलविंदर कौर पॉलिटिक्स में अभी आई ही है। अगर बेअंत सिंह का बेटा सिर्फ इसलिए जीत सकता है कि उसके पिता ने इंदिरा गांधी को मारा था तो कुलवंत कौर को भी सपोर्ट मिल सकता है।

कंगना बोलीं- खालिस्तानी की तरह पीछे से...

इस पर कंगना ने लिखा है, यही बात सबसे सही लग रही है। उसने स्ट्रैटजी के तहत मेरे निकलने का इंतजार किया, एकदम खालिस्तानी की तरह चुपचाप पीछे से आई और बिना कुछ कहे मेरे चेहरे पर मार दिया, जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो वह दूसरी तरफ देखकर उन फोन कैमरों पर बोलने लगी जो उसकी तरफ थे। किसानों के कानूनों से अब किसी को कोई मतलब नहीं, यह उसका खालिस्तान में शामिल होने का तरीका था जिसे पंजाब में ज्यादा सीटें मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: bado badi: यूट्यूब ने हटाया चाहत फतेह अली का गाना 'बदो बदी', यूट्यूबर्स जान लें इस एक्शन के पीछे की वजह

trending

View More