नौकरानी से संबंध के बारे में किताब में लिखने पर नंदिता से नाराज थे ओम पुरी? एक्स वाइफ बोलीं- सब फर्जी बातें

नौकरानी से संबंध के बारे में किताब में लिखने पर नंदिता से नाराज थे ओम पुरी? एक्स वाइफ बोलीं- सब फर्जी बातें

2 months ago | 5 Views

नंदिता पुरी ने हाल ही में दिवंगत पूर्व पति ओम पुरी की बायोग्राफी- अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी पर उठे विवाद को लेकर बात की। नंदिता ने कहा कि ओम पुरी के साथ मतभेदों की स्टोरी को गॉसिप करने वाले पत्रकारों ने बनाया और उनके नाराज होने की बातें फर्जी थीं। बता दें कि ओम पुरी की बायोग्राफी को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसमें नंदिता ने लिखा था कि जब ओम पुरी 14 साल थे, तब उन्होंने घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ अंतरंग संबंध बनाए थे। किताब आने के बाद मीडिया में कहा गया था कि इन सब बातों का जिक्र करने से ओम पुरी और नंदिता के बीच काफी मतभेद हो गए थे।

ओम पुरी ने कहा था किताब लिखने को

इंटरव्यू में जब नंदिता से सवाल पूछा गया कि क्या ओम पुरी सेक्सुअल एनकाउंटर्स के बारे में किताब में जिक्र करने को लेकर उनसे नाराज थे, तो इस पर उन्होंने सिद्धार्थ कनन को कहा कि नहीं, ये दावे झूठे और बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं विकिपीडिया पर भरोसा नहीं करती हूं। बुक लिखने का आइडिया तब आया, जब मैं उनसे मिली। उन्होंने कहा था कि तुम्हें मेरे बारे में जरूर किताब लिखनी चाहिए। मेरा बचपन चार्ली चैप्लिन जैसा रहा है।' उन्होंने आगे बताया कि उनके मुश्किलभरे बचपन ने न सिर्फ मुझे ओम पुरी के बारे में, बल्कि इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वालों के बारे में भी किताब में लिखने के लिए प्रेरित किया।

कजिन भाई सिखाना चाहता था सबक

उन्होंने बताया कि किताब लिखने में उन्हें 16-17 साल का समय लग गया, जबकि कई और भी थे, जो ओम पुरी की बायोग्राफी लिखना चाहते थे। नंदिता ने आगे कहा, 'मुझे पता चला कि कोई और भी है, जोकि किताब लिखना चाहता है। इसके बारे में उसने ओम को भी बताया, जिसपर उन्होंने कहा कि मैं नंदिता को मना नहीं कर सकता। तुम दोनों लिखो, जो भी अच्छा लिख सकता है। उनका कजिन भाई एक गॉसिप फिल्म जर्नलिस्ट था। उन्हें सभी पब्लिकेशन से बैन किया जा चुका था। वह मुझे सबक सिखाना चाहते थे। मेरे रोली पब्लिशर और तहलका का ऑफिस एक ही बिल्डिंग में थे। वे स्निपेट्स शेयर करते और वहीं से उन्हें स्निपेट्स मिल गया, जिसके बाद बताया कि यह बेकार किताब है और दावा किया कि स्क्रिप्ट को ओम पुरी को नहीं दिखाया गया है।'

इस पर ओम पुरी ने कहा कि उन्हें कुछ भी लिखने दो, लेकिन अगर आप कॉन्टैक्स्ट से बाहर चीज लिखते हैं तो बुरा लग सकता है। नंदिता ने बताया कि पुरी को अपने पास्ट की कभी भी फिक्र नहीं थी। वह बहुत क्लियर थे और उन्होंने मुझे ऑडियो में सबकुछ दे दिया। इसके बाद ये गॉसिप जर्नलिस्ट ने वहां से सब उठा लिया। इसकी वजह से हमारे बीच थोड़ी झुंझलाहट हुई।

ये भी पढ़ें: KBC 16 : कंटेस्टेंट ने जया को लेकर पूछा पर्सनल सवाल, अमिताभ बच्चन का जवाब सुन निकल पड़ी सबकी हंसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More