हैरी पॉटर के वोल्डेमोर्ट से इंस्पायर्ड था कमल हासन का लुक? नाग अश्विन ने बताया कल्कि के लिए कहां से ली प्रेरणा

हैरी पॉटर के वोल्डेमोर्ट से इंस्पायर्ड था कमल हासन का लुक? नाग अश्विन ने बताया कल्कि के लिए कहां से ली प्रेरणा

2 months ago | 18 Views

प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन का किरदार बहुत वक्त के लिए स्क्रीन पर नहीं आता, लेकिन जितना भी स्क्रीन टाइम उन्हें मिला है, उसमें उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। प्रभास का किरदार काफी हद तक VFX और मेकअप के दम पर तैयार किया गया है। लेकिन फिल्म देखने के बाद बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की, कि नाग अश्विन ने कमल हासन का लुक हैरी पॉटर के किरदार वोल्डेमोर्ट से लिया है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इस पर खुद नाग अश्विन ने जवाब दिया।

कहां से लिया था कमल हासन का लुक?

कल्कि के निर्देशक नाग अश्विन ने जूम के साथ इंटरव्यू में कहा कि वोल्डेमोर्ट और सुप्रीम येस्किन के किरदार में कोई समानता नहीं है। नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने इस किरदार का रेफरेंस एक तिबत्तियन मॉन्क से लिया था जो 120 से 130 साल के बीच जिए थे। अश्विन ने उन मॉन्क की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका रंग भूरा हो गया था। नाग अश्विन ने कहा, "हमने प्राचीन कालीन लुक्स के लिए बहुत ज्यादा रेफरेंस नहीं लिए थे।" बता दें कि कमल हासन ने फिल्म में लीड विलेन का रोल प्ले किया है जो दुनिया पर कब्जा करना चाहता है।

इन फिल्मों से इंस्पायर होकर बनाई कल्कि

नाग अश्विन ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने मार्वल फिल्मों और आयरन मैन से फिल्म के लिए आइडिया लिए थे। उन्होंने कहा, "हम मार्वल फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं। मैं कहूंगा कि मुझ पर गार्डियन ऑफ गैलेक्सी का प्रभाव आयरन मैन से ज्यादा रहा है। इसके अलावा जाहिर तौर पर स्टार वॉर्स से भी मैंने इंस्पिरेशन ली। मुझे स्टार वॉर्स बहुत पसंद है तो जाहिर तौर पर वह चीजों को लेकर मेरे दिमाग में पीछे कहीं चलता रहा। नाग अश्विन ने कहा कि हर्षित का किरदार ल्यूक स्टार वॉर्स से इंस्पायर्ड था।

अगले पार्ट में मिलेंगे कई सवालों के जवाब

जहां अमिताभ बच्चन महाभारत युग के अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए हैं वहीं प्रभास के किरदार भैरवा को कर्ण के किरदार से जोड़ा गया है। लेकिन इस पार्ट में यह रिवील नहीं किया गया है कि येस्किन का किरदार असल में कौन है और कैसे वो इतने सालों से लगातार जीवित बना हुआ है। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कई सवालों के जवाब छोड़ दिए हैं जिनके जवाब दर्शकों को अगले पार्ट में मिलेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों पर बेस्ड हैं ये कार्टून शोज, बच्चों के साथ टीवी देखते हुए कभी किया गौर?

#     

trending

View More