तुम्हें दुलहन के जोड़े में देखना चाहते थे… तिशा की मौत पर तुलसी कुमार का दिल चीरने वाला मैसेज, दिव्या खोसला ने लिखा…
5 months ago | 39 Views
किशन कुमार की 21 साल की बेटी के निधन से बॉलीवुड में शोक है। उनकी बेटी तिशा कुमार बीती 21 जुलाई को कैंसर से जिंदगी की जंग हार गईं। तिशा के कजन्स और परिवार के लोग सोशल मीडिया पर उनकी याद में इमोशनल पोस्ट लिख रहे हैं। सिंगर तुलसी कुमार और तिशा की भाभी दिव्या खोसला कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तुलसी ने अपनी बहन के लिए लिखा है कि वह तिशा को दुलहन के जोड़े में देखना चाहती थीं। उन्हें इतनी जल्दी नहीं जाना चाहिए था।
तुलसी और खुशाली ने लिखे मैसेज
टी-सीरीज के को-ओनर किशन कुमार की बेटी तिशा इस दुनिया में नहीं रहीं। 22 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। इस दौरान इंडस्ट्री के कई लोगों को परिवार के दुख में शामिल होते देखा गया। अब तिशा के ताऊ यानी गुलशन कुमार की बेटी तुलसी ने अपनी कजन के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है, तुलसी लिखती हैं, 'हमारी प्यारी तिशा, तुम चली गई ये सोचकर मेरा दिल टूट रहा है, यह तुम्हारे जाने का वक्त नहीं था, हम तुम्हें बड़े होते, समृद्ध होते, सफलता पाते और दुलहन के जोड़े में देखना चाहते थे ना कि इतनी जल्दी जाते मेरी प्यारी छोटी सी बहन।'
दिलों में रहोगी टीशा...
खुशाली कुमार ने भी तिशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। साथ में लिखा में उन्हें श्रद्धांजलि दी है। भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने तिशा की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनके साथ मैसेज लिखा है, तिशा तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी, बहुत जल्दी चली गईं। साथ में तिशा की मां को टैग करके लिखा है कि ईश्वर इस दर्द भरे पल को सहने की शक्ति दे। बता दें कि तिशा का कैंसर का इलाज चल रहा था। मुंबई के बाद उन्हें जर्मनी ले जाया गया था जहां उनको बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: अब कौन होगा ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से एलिमिनेट? 40 से ज्यादा लोगों ने लिया एक ही नाम #