विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज की तस्वीरों के साथ हुआ था छेड़छाड़, कहा- हमेशा आपके दोस्तों और परिवार के लोग...

विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज की तस्वीरों के साथ हुआ था छेड़छाड़, कहा- हमेशा आपके दोस्तों और परिवार के लोग...

2 months ago | 5 Views

एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी को टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' में पंछी डोबरियाल के किरदार से घर-घर में एक खास पहचान मिली। इस शो के अलावा वाहबिज 'सावित्री एक प्रेम कहानी' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे शो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ वाहबिज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वाहबिज अपनी पहली शादी को लेकर भी इन दिनों चर्चा में हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद के ट्रोलिंग, बॉडी शेमिंग और उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के बारे में खुलकर बात की।

बॉडी शेमिंग पर बोलीं वाहबिज

वाहबिज दोराबजी ने बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि एक दबाव था और मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही इसका सामना करना शुरू कर दिया था। 'प्यार की ये एक कहानी में' मैं बहुत पतली थी और फिर घंटों (सेट पर बिताए गए) और सभी दबावों के कारण, मेरा वजन बढ़ना शुरू हो गया। मुझे बहुत कम उम्र में हाइपरथायरायड हो गया। (मेरा वजन/फिगर) मेरे हाथ में नहीं था क्योंकि मैं चाहे जितनी भी कोशिश करूं, वजन कम नहीं हो रहा था।'

दोस्तों ने उड़ाया मजाक

वाहबिज ने आगे कहा, 'बस फिर क्या था सोसाइटी ने मुझे नीचा दिखाना शुरू कर दिया था। मेरे दोस्त, मेरी फैमिली मेरा मजाक उड़ाने लगे थे। इसने मुझे और भी ज्यादा डिप्रेशन में डाल दिया था। जहां एक दिन मैं टूट गई और मुझे एहसास हुआ कि मैं यही हूं। मैं इसे या तो एक्सेप्ट करूं या फिर छोड़ दूं। मेरा आत्मविश्वास बीच में पूरी तरह से टूट गया था। लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि अब समय के साथ महिलाएं सामने आ रही हैं और अपनी राय व्यक्त कर रही हैं। बहुत सारी प्लस-साइज मॉडल और बहुत सारी प्लस-साइज इन्फ्लुएंसर सामने आ रही हैं। यही नहीं बहुत सारी अभिनेत्रियां भी मोटी हैं। यह एक सामाजिक दबाव था जो पहले महिलाओं पर डाला जाता था। मेरा मानना है कि किसी को भी आपको नीचा दिखाने का अधिकार नहीं है।'

तस्वीरों के साथ हुई छेड़छाड़

यही नहीं वाहबिज ने ये भी बताया कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ (मॉर्फ्ड ) कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वाहबिज ने कहा, 'यह कुछ साल पहले हुआ था, लेकिन 'मुझे प्यार की ये एक कहानी' के बाद बहुत पहले ही बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। और मानो या न मानो, ट्रोलिंग से ज्यादा, यह हमेशा आपके दोस्तों और परिवार के लोगों द्वारा किया जाता है, जो सोचते हैं कि वे बहुत मजेदार हैं और आपके बारे में भद्दे कमेंट करते हैं, आपको नीचा दिखाते हैं। वे कहते हैं, 'हे भगवान! तुम्हारा वजन बढ़ गया है। हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि तुम्हारा वजन बढ़ेगा।'' आपको बता दें कि वाहबिज के पूर्व पति विवियन डीसेना बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं। विवियन को कई बार शो में उनकी पहली शादी यानी वाहबिज को लेकर बात करते सुना गया है।

ये भी पढ़ें: निक्की तंबोली के साथ अपने रिलेशनशिप पर अरबाज पटेल बोले- सिर्फ हम दोनों एक-दूसरे के साथ थे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More