विवियन ने पटला गेम, इन दो कंटेस्टेंट को एक झटके में किया नॉमिनेट, क्या पत्नी की बात को लिया सीरियस
2 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का क्रेज दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए जाल बिछा रहे हैं। वहीं, कंटेस्टेंट भी जीत के करीब पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों सबसे कम वोट मिलने की वजह से शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बाहर कर दिया गया है। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना ने पूरी तरह से अपना गेम पलटकर रख दिया है, जिसे देख सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं।
विवियन ने पटला गेम
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में नॉमिनेशन राउंड में विवियन अपनी बाजी पलटते नजर आए। उन्होंने सीधा आते ही करण वीर मेहरा को नॉमिनेट किया। वीडियो में विवियन कहते हैं, 'मेरा पहला नाम होगा करण, दोस्ती फ्रेनमी तो मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।' विवियन ने दूसरा नाम शिल्पा शिरोडकर का लिया। उन्होंने कहा, 'मेरा दूसरा नाम शिल्पा जी का होगा। मेरा नजरिए में इनकी कोई क्लियरिटी नहीं है।' इस पर करण वीर कहते हैं कि ये पचास दिन ऐसे ही गए। ये सुनते ही विवियन कहते हैं कि इनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास। बीते दिनों विवियन की पत्नी नूरन उन्हें करण और शिल्पा का सच बताकर गई हैं।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये लोग
बिग बॉस तक के X पोस्ट के अनुसार, 'इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है।' अब देखना ये है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद कौन बिग बॉस से बाहर होगा। वहीं, शो में अब विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और चुम दरांग को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: करण के सामने ही चुम ने खोली अविनाश के शर्ट की बटन, सामने बैठ देखते रहे एक्टर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # विवियनडीसेना