वायरल वीडियो पर जमकर हुई विवियन की ट्रोलिंग, पत्नी नौरन ने एक्टर के सपोर्ट में कही यह बात
1 month ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विवियन बता रहे हैं कि क्यों घरवाले उन्हें 'लाडला' कहते हैं। विवियन ने बिग बॉस हाउस में बातचीत के दौरान अपनी और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती को याद किया था और बताया था कि क्यों वह सबके 'लाडले' हैं। यह क्लिप जब वायरल हुआ तो फैंस ने जमकर रीपोस्ट और रीशेयर किया। वहीं हेटर्स को यह क्लिप देखकर मिर्ची लगे और विवियन पर सवाल उठाने लगे। ट्रोल्स ने कहा कि विवियन डीसेना सिद्धार्थ के साथ अपना नाम जोड़कर तारीफ लूटना चाहते हैं।
वायरल वीडियो पर आया पत्नी नौरन का रिएक्शन
अब इस पूरे मामले पर विवियन डीसेना की पत्नी ने एक X पोस्ट करके हेटर्स को जवाब दिया है। विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली ने लिखा, "किसी के भी किसी दूसरे के प्रति प्यार और लगाव का पूरा सम्मान है, लेकिन उसकी (विवियन डीसेना) की इसलिए बुराई करना कि उसने अपने दोस्त को याद किया था, और उसके दर्द को महसूस किया यह बहुत असंवेदनशील बात है। विवियन डीसेना और बिग बॉस ने उसके बहुत से दोस्तों की तारीफ की है, जिनमें रेवी, रुबीना, कुंद्रा और अब सिड भी शामिल है।"
विवियन डीसेना ने उस वीडियो में क्या कहा था?
विवियन डीसेना की जो क्लिप वायरल हो रही है उसमें उन्होंने बताया, "पता है ये लोग मुझे लाडला क्यों बोलते हैं। क्योंकि मैं इकलौता एक्टर हूं..... एक्चुअली दो। वो चला गया। हम दो ही ऐसे थे, जो चैनल के सामने बैठकर... सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखते थे।" इसके बाद इस क्लिप में विवियन डीसेना और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए वक्त की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। बता दें कि विवियन डीसेना इस सीजन के कुछ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं।
नौरन की पोस्ट पर पब्लिक का क्या है रिएक्शन
नौरन अली के इस वीडियो एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- विवियन बहुत लकी है कि आपको वाइफ बनाया। आप कितना सपोर्ट करती हो उसे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- क्या हो गया है आजकल लोगों को। क्या अपने किसी पुराने गुजर चुके दोस्त को मिस करना भी गलत है। एक फैन ने लिखा- लोगों को पता है कि वो कैसा है, कुत्ते भौंकते हैं, भौंकने दो।
ये भी पढ़ें: BB18: वफादारी के बदले कशिश को मिला धोखा, खूब रोईं और रजत को बताया- आस्तीन का सांप
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#