विवेक ओबेरॉय को मिला था बूढ़ा आदमी, भविष्यवाणी कर अचानक हुआ गायब, कहा- तुम्हें बहुत बड़ा आर्थिक...

विवेक ओबेरॉय को मिला था बूढ़ा आदमी, भविष्यवाणी कर अचानक हुआ गायब, कहा- तुम्हें बहुत बड़ा आर्थिक...

10 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। करियर के शुरुआत में विवेक ने जितनी तेजी से पॉपुलेरिटी हासिल की उतनी ही तेजी से उनका करियर नीचे भी आया। हाल ही में विवेक ने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के याद किया। साथ ही एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जो उनके साथ घटी थी। उनकी एक बूढ़े व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात को लेकर बात की, जो आज तक एक रहस्य बना हुआ है। तो चलिए जानते हैं उस घटना के बारे में...

मंदिर में मिला एक बूढ़ा आदमी

विवेक ओबेरॉय के साथ ये घटना तब हुई जब वह एक साल के लिए दक्षिण भारत चले गए, और 2004 की सुनामी के बाद राहत कार्य में सहायता कर रहे थे। विवेक ने हाल ही में डॉ. जय मदान के यूट्यूब चैनल पर एक कार्यक्रम के दैरान अपने आध्यात्मिक अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, 'वहां एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहां पर मुझे एक बहुत ही अनोखा अनुभव हुआ। मैं मानसिक रूप से बहुत चिंतित था। मेरे पास कुछ प्रॉब्लम्स थे...मैंने बचे हुए लोगों के बीच एक तंबू लगाया और उनके साथ रहा। मैंने थोड़ी तमिल भी सीखी। किसी ने मुझे मंदिर जाने के लिए कहा; मैं गया। मैं वहां एक सफेद दाढ़ी वाले बूढ़े व्यक्ति से मिला। वह केवल धोती पहने हुए था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया।'

तुम्हें बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला था

विवेक ने आगे कहा,'उन्होंने मुझसे बहुत ही फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करना शुरू किया। मैं उलझन में था, क्योंकि वह मंदिर के कोने में बिना कुछ पहने बैठे थे। उन्होंने मुझे अपने बगल में बिठाया और मेरे चेहरे की तरफ देखा। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम बहुत चिंतित हो, तुम दुर्भाग्य के दौर से गुजर रहे हो, और इसीलिए तुम्हें इस मंदिर में भेजा गया था। तुम्हें बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला था, लेकिन तुम धन्य हो। तुम जो पैसा खोने वाले थे, तुमने उसे यहां राहत कार्य पर खर्च कर दिया। यह तुम्हारा कर्म है और तुम्हें इसका फल मिलेगा।'

अचानक गायब हो गया वो बूढ़ा आदमी

इसके बाद विवेक ने बताया, 'उस बूढ़े आदमी ने मुझे कुछ निर्देश दिए,जिसे पूरा करने के लिए मैं चला गया। लेकिन जब मैं लौटकर आया तो वो बूढ़ा आदमी मंदिर में नहीं था। मैंने चौकीदार और दूसरे लोगों से पूछा कि बूढ़ा आदमी कहां गया। उन्होंने कहा, 'कौन सा बूढ़ा आदमी? यहां कोई नहीं था। यह खाली है'। ये सुनते ही मैं दंग रह गया। मुझे आज तक इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि वो आदमी असली था या नहीं। लेकिन वो मेरे लिए भगवान की तरह है।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18:Ex-कंटेस्टेंट राजीव ने बिग बॉस 18 का उड़ाया मजाक, शिल्पा को बताया 'कोकिला'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विवेकओबेरॉय     # बॉलीवुड    

trending

View More